Begin typing your search...

मुर्दाघर में घुसकर की घिनौनी हरकत! स्ट्रेचर पर पड़े महिला के शव से किया दुष्कर्म | Video Viral

थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि आरोपी से लंबी पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, 'यह मामला बेहद संवेदनशील है. जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी मुर्दाघर तक कैसे पहुंचा और क्या किसी की लापरवाही इसके पीछे थी.

मुर्दाघर में घुसकर की घिनौनी हरकत! स्ट्रेचर पर पड़े महिला के शव से किया दुष्कर्म | Video Viral
X
( Image Source:  X : @anuraag_niebpl )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Oct 2025 3:26 PM IST

यह घटना जितनी भयावह है, उतनी ही मानवता को झकझोर देने वाली भी. महिलाओं के प्रति अत्याचार और यौन उत्पीड़न के मामलों में जहां समाज लगातार सुधार की उम्मीद करता है, वहीं मध्य प्रदेश से सामने आई यह खबर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर ज़िले में एक व्यक्ति द्वारा एक मृत महिला के शव के साथ यौन शोषण करने की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. यह घटना भले ही अप्रैल 2024 की हो, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आने के बाद मामला फिर सुर्खियों में आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह दिल दहला देने वाली वारदात बुरहानपुर जिले के खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी मुर्दाघर की है.

घटना वाले दिन यानी 18 अप्रैल 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति रात में मुर्दाघर में चुपके से घुस आया. वहां रखे एक महिला के शव को उसने स्ट्रेचर से नीचे उतारा और सीसीटीवी कैमरे की पहुंच से बाहर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. जब पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो वीडियो में आरोपी को शव को घसीटते और बाद में भागते हुए देखा गया. इस सनसनीखेज वीडियो ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस दोनों को हैरान कर दिया.

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

वीडियो सामने आने के बाद जांच में आरोपी की पहचान नीलेश भिलाला (25) के रूप में हुई, जो भौराघाट क्षेत्र के तंगियापाट गांव का रहने वाला है. जांच के दौरान यह सामने आया कि नीलेश ने घटना के समय नशे की हालत में मुर्दाघर में प्रवेश किया था. घटना का पता चलते ही चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदिया डावर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद खकनार थाने की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने क्या कहा

थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि आरोपी से लंबी पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, 'यह मामला बेहद संवेदनशील है. जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी मुर्दाघर तक कैसे पहुंचा और क्या किसी की लापरवाही इसके पीछे थी.' इस घटना के बाद से सरकारी अस्पतालों और मुर्दाघरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. लोगों का कहना है कि अगर वहां पर्याप्त निगरानी और गार्ड मौजूद होते, तो शायद यह अमानवीय घटना कभी घटित न होती.

भड़के यूजर्स कहा- ऐसे लोगों को नपुंसक बना दो

फुटेज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर फैल गई. लोग न केवल आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं, बल्कि यह भी पूछ रहे हैं कि हमारे सिस्टम में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है. यह घटना सिर्फ़ एक महिला या एक शहर का मामला नहीं है. यह पूरी व्यवस्था को आईना दिखाती है कि सुरक्षा और संवेदनशीलता के स्तर पर हमें अभी बहुत कुछ सुधारना बाकी है. यूजर्स का कहना है, 'इन जैसे बेहद भ्रष्ट और गंदी मानसिकता वाले बदमाशों का सुधार असंभव है इसने ज़रूर कुछ हत्याएं की होंगी, वरना यह सीरियल किलर बन जाएगा. ऐसे अपराधों के लिए गुप्तांगों को नपुंसक बना देना चाहिए.

Viral Video
अगला लेख