क्या ट्रेन में किन्नरों को पैसा न मिले तो हत्या की खुली छूट? परेशान करने वाला है MP का यह वीडियो, यूजर्स बोले- सभी यात्री...
आदर्श विश्वकर्मा, जो विदिशा के गंजबासौदा का रहने वाला था, 13 मार्च को भोपाल से गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन में कुछ किन्नर अवैध रूप से यात्रियों से पैसे वसूल रहे थे. जब आदर्श ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया तो किन्नरों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. यह पूरी घटना ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में आदर्श को बुरी तरह पिटते हुए देखा जा सकता है.

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. घटना 13 मार्च की है, जब गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे आदर्श विश्वकर्मा नामक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में आरोप किन्नरों पर लगाया गया है, जो कथित तौर पर ट्रेन में अवैध रूप से वसूली कर रहे थे. सोशल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल हो रहा है लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि बैठे हुए लोग किस प्रकार तमाशा देख रहे हैं.
कैसे हुआ पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, आदर्श विश्वकर्मा, जो विदिशा के गंजबासौदा का रहने वाला था, 13 मार्च को भोपाल से गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन में कुछ किन्नर अवैध रूप से यात्रियों से पैसे वसूल रहे थे. जब आदर्श ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया तो किन्नरों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. यह पूरी घटना ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में आदर्श को बुरी तरह पिटते हुए देखा जा सकता है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि कोई भी यात्री उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया.
अगले दिन रेलवे ट्रैक पर मिला शव
14 मार्च की सुबह गंजबासौदा के पास रेलवे ट्रैक पर आदर्श विश्वकर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिवार ने जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि किन्नरों ने आदर्श को पीटने के बाद चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात किन्नरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद विष्वकर्मा समाज ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. समुदाय ने प्रशासन से अपील की कि ट्रेन में अवैध वसूली करने वाले किन्नरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.