राजा की हत्या के समय कहां थी सोनम? 'मेरी बहन को फांसी दे दो'; Sonam के भाई ने ऐसा क्यों कहा; Video
सोनम के भाई देवेंद्र रघुवंशी ने इस मामले में भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर मेरी बहन दोषी है तो उसे फांसी दे दी जाए, मगर मुझे उससे मिलने दिया जाए. सरकार जो भी फैसला करेगी, मुझे मंजूर है.' देवेंद्र ने यह भी कहा कि उन्हें अब तक मामले की पूरी जानकारी नहीं है और वह हर सवाल का जवाब देंगे, लेकिन पहले उन्हें सच्चाई जानने का मौका मिलना चाहिए.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ तब आया जब मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. सोनम के भाई देवेंद्र रघुवंशी ने इस मामले में भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर मेरी बहन दोषी है तो उसे फांसी दे दी जाए, मगर मुझे उससे मिलने दिया जाए. सरकार जो भी फैसला करेगी, मुझे मंजूर है.' देवेंद्र ने यह भी कहा कि उन्हें अब तक मामले की पूरी जानकारी नहीं है और वह हर सवाल का जवाब देंगे, लेकिन पहले उन्हें सच्चाई जानने का मौका मिलना चाहिए.
सोनम रघुवंशी के भाई देवेंद्र रघुवंशी का एक भावुक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, जिसकी भी गलती है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अगर मेरी बहन दोषी है, तो उसे फांसी दे दी जाए. सरकार जो भी फैसला लेगी, वो मुझे मंजूर होगा.
देवेंद्र ने आगे कहा, बस एक गुज़ारिश है, मुझे मेरी बहन से मिलने दिया जाए. मैं शिलॉन्ग, मेघालय से आया हूं. अभी मुझे पूरे मामले की पूरी जानकारी नहीं है. जो भी सवाल पूछे जाएंगे, उनके जवाब दूंगा… लेकिन पहले मुझे सच जानने तो दो!
यह बयान उस वक्त आया है जब सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने का गंभीर आरोप लगा है और सोशल मीडिया से लेकर सियासत तक इस मर्डर केस की चर्चा जोरों पर है.
इस बीच, खबर है कि मेघालय पुलिस सोमवार देर शाम तक सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शिलॉन्ग रवाना हो सकती है. जरूरी कागजी कार्यवाहियों के बाद पुलिस 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी दाखिल करेगी. इससे पहले सोनम की गिरफ्तारी से लेकर ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया पर नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि अब यह केस और भी अधिक संवेदनशील हो गया है.