Begin typing your search...

मध्य प्रदेश में बन रहा ग्लास ब्रिज, 40 फीट होगी लंबाई, पर्यटकों को होगा फायदा

मध्य प्रदेश में विदेश की तर्ज पर ग्लास कैंटिलिवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं. इससे प्रदेश में पर्यटक विद्योग को बड़ा लाभ होगा. इन जगहों पर आने वाले लोग नदी, जंगल और पहाड़ों के सुंदर प्राकृतिक नजारों को ऊंचाई से देख सकेंगे. यह अमरकंटक और पन्ना बन रहे हैं.

मध्य प्रदेश में बन रहा ग्लास ब्रिज, 40 फीट होगी लंबाई, पर्यटकों को होगा फायदा
X
Credit- social media
निशा श्रीवास्तव
By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 21 Sept 2024 10:58 AM

Madhya Pradesh: भारत में बहुत में प्राचीन पर्यटक स्थल हैं जहां देश-विदेश से लाखों लोग घूमने आते हैं. बिहार का ग्लास ब्रिज सैलानियों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अब मध्य प्रदेश में भी ग्लास ब्रिज निर्माण का काम शुरू हो गया है.

एमपी में विदेश की तर्ज पर ग्लास कैंटिलिवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं. इससे प्रदेश में पर्यटक विद्योग को बड़ा लाभ होगा. इन जगहों पर आने वाले लोग नदी, जंगल और पहाड़ों के सुंदर प्राकृतिक नजारों को ऊंचाई से देख सकेंगे.

इतने बनाए जा रहे ग्लास ब्रिज

मध्य प्रदेश में तीन ग्लास ब्रिज बनाए जा रहे हैं. यह अमरकंटक और पन्ना बन रहे हैं. जबकि भेड़ाघाट में ग्लास वॉक वे बनाने रे लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. बता दें कि ग्लास कैंटिलिवर ब्रिज नॉर्मल ग्लास ब्रिज से अलग होते हैं, यह जमीन के एक छोर से शुरू होकर हवा में बने होते हैं.

जल्द मिलेगी सौगात

जानकारी के अनुसार तीनों ब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. अमरकंटक में नवंबर तक यह बनकर तैयार हो जाएगा. पन्ना में अप्रैल 2024 तक ब्रिज का काम पूरा हो जाएगा. सरकार की ओर से जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

ब्रिज से दिखेगा बृहस्पति कुंड

एमपी के पन्ना जिले में 40 फीट लंबा कैंटिलिवर ग्लास ब्रिज बना रहा है. इस पर चढ़कर बृहस्पति कुंड का नजारा देखा जा सकता है. इस पुल की ऊंचाई 500 मीटर होगी. इसे बनाने में 2 लाख करोड़ रुपये लगेंगे. यह जमीन पर 18 फीट रहेगा और हवा में 22 फीट रहेगा.

इन नदियों के उद्गम स्थल पर बन रहे पुल

अमरकंटक में दोनों ब्रिज नर्मदा और सोन नदी के उद्गम क्षेत्र में बन रहे हैं. ब्रिज पर खड़े होकर पर्यटक पूरा नजारा देख सकते हैं. यहां से लोगों को कपिलधारा के सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे.

पर्यटकों की पहली पंसद बन रहा रीवा तालाब

मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित रतहरा तालाब लोगों पहली पसंद बन रहा है. जहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग भ्रमण के लिए आ रहे हैं. तालाब के चारों ओर फुटपाथ और रेलिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा तालाब के किनारे बैठने के लिए जगह-जगह पर कुर्सियां लगाई गई हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं.

अगला लेख