Begin typing your search...

MP में अकेली युवती पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना

मध्य प्रदेश के डिंडोरी में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने युवती पर हमला किया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. वहीं वीडियो पर डिंडोरी एसडीएम ने इस पर एक्शन लिया और नगरीय प्रशासन और डॉग लवर्स को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

MP में अकेली युवती पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना
X
( Image Source:  Meta AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 23 Nov 2025 3:26 PM IST

कई बार किसी सुनसान गली से निकलते समय आवारा कुत्ते हमला कर देते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि अगर आपने उन कुत्तों को कुछ नहीं भी कहा तो भी वो आप पर हमला कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक युवती आराम से गली से निकलकर जा रही थी. रास्ते में उसे कुछ कुत्तों का झुंड दिखाई दिया. जिन्होंने उसपर हमला कर दिया.

वहीं ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. युवती ने उस समय किसी तरह से अपनी जान बचाई. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो पर डिंडोरी एसडीएम रामबाबू देवांगन ने संज्ञान लिया और नगरीय प्रशासन समेत डॉग लवर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

इस तरह बची महिला की जान

वीडियो में देखा गया कि कुत्तों के उस झुंड ने युवती की जान खतरे में डाल दी थी. लेकिन उसी समय मौके पर कुछ महिलाएं पहुंची जिन्होंने उस युवती को बचाने में मदद की. लेकिन अगर उसकी मदद करने वहां महिलाएं नहीं पहुंचती तो उसकी जान को खतरा हो सकता था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है. लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर एक्शन लिया गया.

एसडीएम ने जारी किए निर्देश

वहीं एसडीएम रामबाबू देवांगन ने नगरीय प्रशासन और डॉग लवर्स को बेहतर मैनेजमेंट करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने नोटिस जारी करने का फैसला किया है. वहीं स्थानिय लोगों ने भी इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने और आवारा कुत्तों की बढ़ रही आबादी पर चिंता जताते हुए ऐसे मामलों पर ठोस कदम उठाने की मांग की है. इस पर पीड़िता की भी ने भी कहा जिस समय हमला हुआ मैं काफी डर गई थी, अगर समय रहते वहां महिला नहीं आती तो शायद ये मेरे लिए जानलेवा हो सकता था.

MP news
अगला लेख