Begin typing your search...

भाजपा नेत्री के पति ने की गुजारा भत्ते की मांग, रिश्ता तोड़ने के साथ ही लगाए कई आरोप, जानें सोना बाई अहिरवाल के बारे में

Who Is Sona Bai Ahirwal: दमोह जिले की पथरिया विधानलभा सीट से विधायक रही हैं, पूर्व भाजपा विधायक सोना बाई अहिरवाल इन दिनों कानूनी चक्कर में फंस गई हैं. उनके दिव्यांग पति सेवकराम ने हाल ही में हर महीने 25 हजार गुजारा भत्ता की मांग की है. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

भाजपा नेत्री के पति ने की गुजारा भत्ते की मांग, रिश्ता तोड़ने के साथ ही लगाए कई आरोप, जानें सोना बाई अहिरवाल के बारे में
X
( Image Source:  @sonabai10 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 July 2025 12:36 PM IST

Who Is Sona Bai Ahirwal: मध्य प्रदेश की पूर्व भाजपा विधायक सोना बाई अहिरवाल इन दिनों अपने पति की गुजारा भत्ता की मांग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. सोना दमोह जिले की पथरिया विधानलभा सीट से विधायक रही हैं. उनके दिव्यांग पति सेवक राम अरिवाल के बीच का विवाद अब कोर्ट पहुंच गया है.

सेवक राम ने अपनी पत्नी सोना बाई पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी राजनीति करियर के ऊंचाई पर पहुंचने के बाद रिश्ता तोड़ दिया. अब पीड़ित राम ने पत्नी से गुजारा भत्ता की मांग की है. सोशल मीडिया यह मुद्दा चर्चा में है क्योंकि इसमें पत्नी नहीं बल्कि पति ने गुजारा भत्ता मांगा है.

कौन हैं सोना बाई अहिरवाल?

सोनाबाई अहिरवाल 2003–08 में भाजपा से पथरिया विधानसभा की विधायक रही थीं. उनके दिव्यांग पति सेवकराम ने हाल ही में हर महीने 25 हजार गुजारा भत्ता की मांग परिवार न्यायालय में की है. दोनों की शादी 1993 में हुई थी. इसके बाद साल 2003 में सेवकराम की मदद से सोना बाई भाजपा टिकट जीत कर विधायक बनीं.

2009 में सेवकराम ने आरोप लगाया कि सोना बाई उनकी तरफ शर्म महसूस करने लगी और उन्हें छोड़कर सागर में रहने लगीं. इसके बाद 2016 में एक हादसे में सेवक राम घायल हो गए और दिव्यांग हो गए, जिसके बाद वे मजदूरी भी नहीं कर सके. सेवक राम और सोना बाई का तलाक नहीं हुआ है, लेकिन दोनों साथ भी नहीं रहते हैं.

सोना पर पति ने लगाया आरोप

सेवक राम ने कहा कि मेरी पत्नी ने विधायक बनने के बाद मेरे साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया. वे दिव्यांग है और मजदूरी नहीं कर सकते हैं. इसलिए उन्होंने पत्नी से गुजारा भत्ता मांगा है. उन्होंने कहा कि जिले और प्रदेश में वीवीआईपी विजिट और बड़े कार्यक्रमों में सोना को सम्मान मिलता है. सोना को विधायक बनाने लिए सेवक राम उन्हें कभी दिल्ली तो कभी एमपी में कई अहम जगह पर लेकर आते थे, लेकिन आखिर में उन्हें क्या मिला.

क्या बोंली सोना बाई?

पति सेवक राम के आरोपों पर सोना बाई का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वे कोर्ट से नोटिस मिलने पर ही इस बारे में कोई जवाब देंगी. बता दें कि कपल के 3 बच्चे हैं- सौरभ, नीरज और प्रवीण. वे अपनी मां के साथ रहते हैं. उनका एक बेटा डॉक्टर है. सोना अभी भाजपा में हैं, लेकिन किसी पद पर नहीं हैं.

MP news
अगला लेख