Begin typing your search...

उज्जैन में कांग्रेस नेता की हत्या, घर में मारी गोली, अपराध में पत्नी और बेटा भी शामिल

उज्जैन में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद कलीम खान उर्फ गुड्डू का मर्डर कर दिया गया. आरोप है कि गुड्डू कलीम की पत्नी और उसके बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम से पहले सीसीटीवी कैमरों को भी बंद कर दिया गया.

उज्जैन में कांग्रेस नेता की हत्या, घर में मारी गोली, अपराध में पत्नी और बेटा भी शामिल
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 Oct 2025 11:21 AM IST

Ujjain Crime: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता की हत्या से हड़कंप मच गया है. उज्जैन में वजीर पार्क कॉलोनी स्थित कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद कलीम खान उर्फ गुड्डू का मर्डर कर दिया गया. गुड्डू को किसी ने गोली मारकर मार डाला. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार पू्र्व पार्षद का अपने ही परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. उन पर पहले भी हमला किया गया था. आरोप है कि गुड्डू कलीम की पत्नी और उसके बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रॉपर्टी के चक्कर में हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उज्जैन में कांग्रेस नेता की पत्नी नीलोफर के नाम पर प्रॉपर्टी थी और इसी का विवाद चल रहा था. कलीम पत्नी से उसकी प्रॉपर्टी वापस लेना चाहता था. 4 अक्टूबर को गुड्डू कलीम पर हमला उसकी पत्नी की बहन के दामाद ने किया था. अब आरोप है कि शुक्रवार सुबह हुए उस हत्याकांड में पत्नी, बेटा आसिफ और दूसरा बेटा दानिश शामिल है.

हिरासत में लिए गए आरोपी

कलीम के भांजे ने आरोप लगाया कि पत्नी और बेटे ने मिलकर ही पूर्व पार्षद की हत्या की है. वारदात को अंजाम से पहले सीसीटीवी कैमरों को भी बंद कर दिया गया. गोली चलने की आवाज सुनकर भांजे नसरुद्दीन ने ऊपर जाकर देखा तो कमरे से पत्नी नीलोफर निकल रही थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार हिरासत में लिया. लेकिन एक बेटा वहां से फरार हो गया.

पुलिस का बयान

इस वारदात पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हत्या उनके परिवार में भूमि विवाद का नतीजा था. कुछ दिन पहले खान की हत्या की कोशिश की गई थी. पुलिस ने बताया कि हमने उनकी पत्नी निलोफर (51), बेटे आसिफ (34) और दो अन्य जावेद शेख (28) और इमरान (31) को गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि दानिश नामक दूसरा बेटा और उसके सहयोगी सोहराब शेख को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

कलीम पर दर्ज हैं 31 मामले

पुलिस ने बताया कि दोनों बेटों ने प्रॉपर्टी के लिए कलीम खान की हत्या की साजिश रची थी. खान दो साल पहले पार्षद थे और उनके ऊपर 31 आपराधिक मामलों में केस दर्ज है. इससे पहले 4 अक्टूबर को जब कलीम खान मॉर्निंग वॉक के दौरान कलीम खान पर जानलेवा हमला हुआ था.

अगला लेख