Begin typing your search...

इंदौर में पटाखा फोड़ने पर बवाल, वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी; छावनी में तब्दील हुआ इलाका

इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. वहां पर मौजूद लोगों ने पटाखा फोड़ने से मना किया. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. पहले हंगामा किया और बाद में हिंसा पर उतारू हो गए.

इंदौर में पटाखा फोड़ने पर बवाल, वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी; छावनी में तब्दील हुआ इलाका
X
( Image Source:  x )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 1 Nov 2024 8:07 PM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर में पटाखा फोड़ने को लेकर काफी बवाल हुआ. बात इतनी बढ़ गई कि लोग हिंसा पर उतारू हो गए. लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है, पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

बताया जाता है कि इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे. वहां पर मौजूद लोगों ने पटाखा फोड़ने से मना किया. इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. पहले हंगामा किया और बाद में हिंसा पर उतारू हो गए.

पीड़ितों ने बताई पूरी कहानी

पीड़ित परिवार का कहना है कि मेरी बच्ची पटाखे फोड़ रही थी. तभी पास के लोग आकर इसका विरोध करने लगे. सभी दूसरे धर्म के हैं. इसी बात पर विवाद शुरू हुआ और सभी पथराव करने लगे. सभी ने एक दर्जन गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. इसके बाद उन्होंने 4-5 गाड़ियों में आग लगा दी.

पीड़ित परिवार का यह भी आरोप है कि ने घर में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. साथ ही घर की गर्भवती बहू के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. इस बलवे में दोनों पक्षों के कई लोगों को गंभीर चोट पहुंची है.

संगठनों ने की नारेबाजी

इस घटना के बाद कुछ संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी और मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. इस पर पुलिस की ओर से सभी पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया. साथ ही कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया. वहीं, अलग-अलग संगठनों के लोग देर तक नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते रहे.

कंट्रोल में है स्थिति: पुलिस

पुलिस ने बताया कि यह तनाव मुख्य रूप से छत्रीपुरा थाने के टाटपट्टी बाखल और रविदासपुरा में फैला है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. लेकिन, तनाव फैला हुआ है, प्रदर्शनकारी कभी भी उग्र हो सकते हैं. प्रशासन की ओर से मौके पर दंगा नियंत्रक वाहन भी तैनात किया गया है.

बच्चे जलाओ पटाखे: एडिशनल कमिश्नर

जिस जगह पर हुआ आतिशबाजी को लेकर विवाद हुआ उस एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह भी पहुंचे. उन्होंने छोटे बच्चों से पटाखे जलाने को कहा. साथ ही उन्होंने सभी रहवासी से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की.

अगला लेख