Begin typing your search...

मुस्लिम युवक का दाढ़ी-मूंछ काटकर किया अपमान, पुलिस की बर्बरता से हाईकोर्ट नाराज़, आयोग से क्यों मांगा जवाब?

भोपाल में एक मुस्लिम महिला के पति की पुलिस ने दाढ़ी-मूंछ कटवा दी. इस पर महिला ने राज्य मानवाधिकार आयोग को आवेदन दिया कि इस मामले में कार्रवाई हो, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला एमपी हाईकोर्ट पहुंची, जिसके बाद अदालत ने आयोग को फटकार लगाई.

मुस्लिम युवक का दाढ़ी-मूंछ काटकर किया अपमान, पुलिस की बर्बरता से हाईकोर्ट नाराज़, आयोग से क्यों मांगा जवाब?
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 19 July 2025 1:41 PM IST

भोपाल की रहने वाली शमीम बानो के पति जुबेर मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन गिरफ्तारी के बाद जो हुआ, उसने उन्हें झकझोर कर रख दिया. शमीम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने न सिर्फ जुबेर को गिरफ्तार किया, बल्कि मुस्लिम धार्मिक भावनाओं की अनदेखी करते हुए उसकी दाढ़ी और मूंछें जबरन मुंडवा दीं और फिर उसे शहर में सार्वजनिक रूप से घुमाया गया.

इस अपमान और पीड़ा से दुखी होकर शमीम ने राज्य मानवाधिकार आयोग (MPHRC) का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन आयोग की चुप्पी ने उन्हें और निराश किया. इसके बाद महिला मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय पहुंची, जहां कोर्ट ने इस पर तुरंत एक्शन लेने का निर्देश दिया.

हाई कोर्ट पहुंची महिला

राज्य मानवाधिकार आयोग की निष्क्रियता से परेशान होकर शमीम बानो ने अंततः मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का रुख किया. अपनी याचिका में महिला ने कहा कि दाढ़ी-मूंछ कटवाना इस्लामिक मान्यताओं के विरुद्ध है बल्कि मानवाधिकारों के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन है. इसलिए वह चाहती है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच हो. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए.

कोर्ट ने लगाई MPHRC को फटकार

न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की एकल पीठ ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग को निर्देश दिया कि वह इस केस पर जल्दी फैसला लें. कोर्ट ने यह साफ किया कि इस तरह के मामलों में देरी सही नहीं है और आयोग को संवेदनशीलता और कानून के अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए.

पुलिस का पक्ष गैंगस्टर है शख्स

पुलिस का पक्ष इस पूरे मामले में बिल्कुल अलग तस्वीर पेश करता है. भोपाल पुलिस के अनुसार, जुबेर मौलाना एक गैंगस्टर है, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर भोपाल के मंगलवारा और टीला जमालपुरा इलाकों में फायरिंग और तोड़फोड़ जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दिया था. इन घटनाओं की जड़ जुबेर और एक अन्य अपराधी, सदर खान, के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश को बताया गया है.

इनामी बदमाश है जुबैर

जुबैर और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और तीन धारदार हथियार भी जब्त किए थे. पुलिस का यह भी दावा है कि जब जुबेर पर 30,000 का इनाम घोषित किया गया, तभी से वह फरार है. अपनी पहचान छिपाने के इरादे से उसने खुद ही सिर मुंडवा लिया था, ताकि गिरफ्तारी से बच सके.

MP news
अगला लेख