'अंकल' कहने पर भड़का कस्टमर, लात-घूंसों से कर दी पिटाई, पुलिस ने किया मामला दर्ज
भोपाल में एक कस्टमर ने कपड़े बेचने वाले दुकानदार के साथ मारपीट की क्योंकि दुकानदार ने कस्टमर को उसकी पत्नी के सामने 'अंकल' कह दिया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के भोपाल से मारपीट का मामला सामने आया है. मामला है कि एक कस्टमर ने कपड़े बेचने वाले दुकानदार के साथ मारपीट की क्योंकि दुकानदार ने कस्टमर को उसकी पत्नी के सामने 'अंकल' कह दिया था. इस संबंध में दुकानदार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, भोपाल के जाटखेड़ी में एक दुकान है. दुकानदार विशाल शास्त्री ने आरोप लगाया है कि उसकी दुकान पर आए एक कस्टमर ने उसके साथ मारपीट की है.
क्या है मामला?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित नाम का एक आदमी अपनी वाइफ के साथ विशाल की दुकान पर साड़ी खरीदने के लिए गया था. दोनों कपल ने काफी देर तक साड़ियां देखी, लेकिन उन्हें कोई भी साड़ी पसंद नहीं आई है. इसके बाद दुकान वालें ने कस्टमर से पूछा कि आपका बजट क्या है आपको कितने तक की साड़ी चाहिए, तो इस पर आरोपी रोहित ने कहा उसे 1000 तक की साड़ी चाहिए और साथ ही उसने दुकान वाले से कहा मुझे कम मत समझो मैं, इससे महंगी साड़ी भी खरीद सकता हूं. तो इस बात पर दुकानदार विशाल ने कहा, ठीक हैं अंकल मैं आपको और अलग रेंज की साड़ियां भी दिखा दूंगा.
'अंकल' कहने पर भड़का आदमी
दुकानदार विशाल की इस बात से आरोपी रोहित भड़क गया और उसे कहा कि दुबारा ऐसा न बोल दे. फिर दोनों के बीच बहस होने लगी. इसके बाद रोहित अपनी पत्नी साथ दुकान से चला गया और पिर वह थोड़ी देर बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ आया और दुकानदार को दुकान से बाहर खींच कर लात,घुसों से खूब मारा.
पुलिस में कराई शिकायत दर्ज
इसके बाद रोहित मौके पर फरार हो गया. मारपीट के चलते विशाल को कुछ चोटें आईं और वह पास के पुलिस स्टेशन गया और उसने शिकायत दर्ज कराई.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनीष राज सिंह भदौरिया का कहना है कि विशाल को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि रोहित और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा.