Begin typing your search...

शादी के बाद 4 साल तक नहीं बनाए संबंध, इलाज का बनाता रहा बहाना; सच्चाई सामने आने पर उड़े पत्नी के होश

मध्य प्रदेश में एक महिला ने शिकायत की है कि शादी के बाद से उसके पति और घर वालों का बिहेवियर बहुत चेंज हो गया है. उसका कहना है कि उसकी शादी 2020 में ग्वालियर के एक परिवार में हुई थी. शादी का हर फंक्शन बहुत अच्छे से हुआ था. शादी के बाद लड़का संबंध बनाने के लिए तैयार नहीं था, उसने कहा अभी मैं तैयार नहीं हूं , मेरा इलाज चल रहा है. इसलिए उनके बीच कुछ नहीं हुआ. लेकिन कुछ दिनों बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे पत्नी के होश उड़ गए.

शादी के बाद 4 साल तक नहीं बनाए संबंध, इलाज का बनाता रहा बहाना; सच्चाई सामने आने पर उड़े पत्नी के होश
X
( Image Source:  Freepik )

आज तक आपने पति द्वारा महिला से मारपीट का मामला सुना होगा, दहेज प्रताड़ना या नशेड़ी पति और सास-ससुर के अत्याचार जैसे मामले सुने होंगे. लेकिन हाल ही में एक मामला सामने आया है जहां पर एक महिला ने शिकायत की है, जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे. महिला का कहना है कि उसका पति किन्नरों की तरह तैयार होकर बाजार में पैसे मांगता है. इस बात का सच पता लगने पर पति ने उसे पीटना शरू कर दिया.

यह शिकायत पड़ाव के पास महिला थाना में की गई है. ग्वालियर की ही रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत की, उसका कहना है कि उसकी शादी 2020 में ग्वालियर के एक परिवार में हुई थी. शादी का हर फंक्शन बहुत अच्छे से हुआ था. साथ ही लड़के वालों ने 12 लाख तक के आभूषण और शादी का पूरा सामान दिया था. शादी के बाद लड़का संबंध बनाने के लिए तैयार नहीं था, उसने कहा अभी मैं तैयार नहीं हूं , मेरा इलाज चल रहा है. इसलिए उनके बीच कुछ नहीं हुआ. नवविवाहिता ने भी पति की बात मान ली और अलग रहने लगी.

शादी के बाद बदल गए घरवाले

लड़की का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही घर के सभी लोगों को बिहेवियर चेंज हो गया. जरा-जरा सी बात पर विवाद होने लगा. बहुत बार तो ऐसा होता की उसे खाना भी नहीं दिया जाता और साथ ही बहुत बार मारपीट भी की. इस बात का जब वह विरोध करती तो पति भी उसको मारता. जब लड़की बीमार हो जाती तो उसे मायके छोड़ दिया जाता, इन सब के बाद भी लड़की ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन रिश्ते बिगड़ते चले गए. बाद में भी जब लड़की नहीं टूटी तो उससे दहेज के नाम पर 2 लाख रूपये और स्कूटर मांगा, उसके न देने पर आखिरकार 2023 में उसे घर से निकाल दिया.

पति निकला किन्नर

महिला का कहना है कि एक दिन वह बाजार में कुछ खरीदारी के लिए गई थी, वहां पर उसने अपने पति को अपने जैसे कपड़े और आभूषण में देखा और वह किन्नरों के साथ था. इस बात को लेकर जब दोनों के बीच विवाद हुआ तो पति ने कहा कि वह एक इवेंट के लिए काम करता है तो बहुत बार उसे ऐसा दिखना होता है. फिल्हाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अगला लेख