Begin typing your search...

अधिकारी कराते रह गए मसाज, मौका देखकर आरोपी हुआ फरार; पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल

मध्य प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक आरोपी ने अधिकारियों को स्पा में मसाज का लालच दिया और स्पा सेंटर ले गया. इसके बाद आरोपी ने मौका देखा और मसाज सेंटर से फरार हो गया. अब इस मामले पर अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

अधिकारी कराते रह गए मसाज, मौका देखकर आरोपी हुआ फरार; पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 31 Jan 2025 3:48 PM

मध्य प्रदेश के उज्जैन में नागदा के में एक ऑफिस में लूटपाट हुई. इस लूटपाट को 5 अपराधियों ने अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन लापरवाही के कारण वो पुलिस की कैद से जा निकला. जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी लुटेरे को अपनी मौज के लिए स्पा सेंटर ले गए. इसी दौरान मौका देखते ही आरोपी फरार हो गया. वहीं अधिकारियों पर एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया है. लेकिन पुलिस प्रशासन की खूब चर्चा हो रही है.

दरअसल आरोपी रोहित शर्मा को जेल से इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन आरोपी ने वहां अधिकारियों को स्पा सेंटर में मसाज करवाने का लालच दिया. जिसके बाद अधिकारी और आरोपी मसाज सेंचटर पहुंचे और मौका देखते ही आरोपी फरार हो गया. हालांकि एक बार फिर से अब पुलिस आरोपी की तलाशी में जुट गई है. साथ ही अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

लाखों की लूट को दिया था अंजाम

जानकर हैरानी होगी जिस आरोपी ने पुलिस को चख्मा दिया उसने 25 दिसंबर को ही एक कंपनी में 18 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था. इस लूट को अंजाम देने में उसका हाथ था. हालांकि पांच जनवरी को खाचरोद उपजेल में उसे गिरफ्तार कर बंद कर दिया गया था. लेकिन आरोपी ने शातिरता दिखाते हुए अधिकारियों को पेट में दर्द का बहाना बनाया और इलाज करवाने को कहा.

इसी कड़ी में अधिकारी अस्पताल में इलाज करवाने ही पहुंचे तो आरोपी ने अपनी दूसरी तरकीब चल डाली और अधिकारियों को लालच दिया कि उन्हें स्पा सेंटर में मसाज करवाएगा. इसपर अधिकारियों ने इनकार नहीं किया और उसकी साजिश में फंस गए. लेकिन मसाज का लालच उन्हें भारी पड़ गया. मौका देखते ही आरोपी वहां से फरार हो गया.

आरोपी के साथ नजर आए अधिकारी

वहीं जब उच्च अधिकारियों ने आरोपी के बारे में पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया. इसके बाद अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. फुटेज में देखा गया कि पुलिसकर्मियों के साथ ही कैदी अस्पताल से निकल रहा है. हालांकि जब गहराई से पूछताछ हुई तो जानकारी सामने आई कि अधिकारी आरोपी को 30 किमी की दूरी पर ले गए थे.

स्पा सेंटर में लिया आनंद

जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने स्पा सेंटर में पहुंचकर अलग-अलग कमरों में मसाज का आनंद लिया. इसी दौरान आरोपी रोहित ने मौका देखा और वहां से फरार हो गया. हालांकि जेल अधिकारियों ने रतलाम पहुंच कर स्पा सेंटर का डीवीआर जब्त कर लिया है. अब अधिकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 262, 264 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

MP news
अगला लेख