Begin typing your search...

Bhopal: पार्क में दिखा सियारों का झुंड, पकड़ने के लिए बिछाया जाल, वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट

भोपाल के बैरागढ़ स्थित बोरवान पार्क के पास सियारों के झुंड को देखा गया है. विभाग की ओर से सियारों को पकड़ने के लिए पार्क में पिंजरे लगाए गए हैं, जिनमें नॉनवेज भी रखा गया. इसके बाद भी सियार जाल में नहीं फंसे.

Bhopal: पार्क में दिखा सियारों का झुंड, पकड़ने के लिए बिछाया जाल, वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट
X
Credit- Pixabay
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 14 Sept 2024 3:17 PM

Madhya Pradesh News: उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के आतंक के बाद मध्यप्रदेश में लोग सियार के आतंक का सामना कर रहे हैं. राज्य के कई इलाकों में खूंखार सियार देखने को मिल रहे हैं. कई लोग तो इनका शिकार भी हो गए और बुरी तरह घायल हो गए. अब भोपाल के बैरागढ़ स्थित बोरवान पार्क के पास सियारों के झुंड को देखा गया है. बीते दो-तीन दिनों से सियारों का एक समूह घूम रहा है जिसकी वजह से पार्क में रोजाना टहलने वाले लोग डरे हुए हैं.

वन विभाग ने किया सतर्क

वन विभाग ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा है. विभाग की ओर से सियारों को पकड़ने के लिए पार्क में पिंजरे लगाए गए हैं, जिनमें नॉनवेज भी रखा गया. इसके बाद भी सियार जाल में नहीं फंसे. बोरवन क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी ने लोगों से अपील की है कि वो अभी पार्क में न जाएं. पार्क के गेट पर गार्ड की तैनाती भी की गई है. वन विभाग सियारों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. जानकारी के अनुसार पार्क के पास एक कॉलेज और स्कूल भी हैं. लोग इतने डरे हैं कि रात 8 बजे के बाद अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

10-15 सियारों के होने का शक

पार्क में वन विभाग को करीब 10-15 सियार होने का शक है. माना जा रहा है कि भोपाल में झमाझम बारिश के चलते बड़ी झील का पानी बढ़ गया है. इसी के कारण सियार वेटलैंड से बचते हुए शहर के अंदर बने पार्क में आ रहे हैं. बता दें कि बोरवन पार्क घने जंगल जैसा बना हुआ है और इसके आसपास रिहायशी इलाके हैं. हालांकि अभी तक सियारों के किसी पर हमला करने की कोई खबर सामने नहीं आई है. बोरवन पार्क में सुबह बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं. लोगों ने वॉक करते हुए करते वक्त 8-10 सियारों का झुंड देखा था.

अगला लेख