खौलते तेल की कड़ाही में गिरा 2 साल का बच्चा, अस्पताल में इलाज के बाद हुई मौत
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां पिता के बचाने के प्रयास के बावजूद बच्चा तेल में गिर गया, जिसके बाद बच्चे की अस्पताल में इलाज चल रहा था. एक दिन तक इलाज मिलने के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार रात को उसकी मौत हो गई.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पारिवारिक समारोह के दौरान खौलते तेल की कड़ाही में गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. यह घटना सोमवार रात निशातपुरा इलाके में एक शादी समारोह में हुई, जहां बच्चा अपने चाचा की सगाई समारोह में शामिल होने गया था.
पुलिस के अनुसार, लड़का अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में गया था और समारोह के बाद जब उसके परिवार के सदस्य खाना खा रहे थे, तब वह बगीचे में खेल रहा था. रात करीब 11 बजे, लड़के के पिता ने उसे ढूँढना शुरू किया और देखा कि वह खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उबलते तेल के एक बड़े बर्तन के पास खड़ा है. उसकी ओर भागने के बावजूद, लड़का रोकने से पहले ही बर्तन में गिर गया.
50 प्रतिशत जल चुका था बच्चा
परिवार ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उसका एक दिन तक इलाज चला. डॉक्टरों ने बताया कि लड़के के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल गया था. चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद, मंगलवार रात को उसकी मौत हो गई. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस घटना के हालात की जांच कर रही है.
सदमें में परिवार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता राजेश साहू व्यापारी है. उनके दो बेटे हैं, एक का अक्षांश साहू जो दो साल का था. एक बच्चा जो सात साल का है. अधिकारी ने कहा कि चाचा की सगाई में बच्चा गार्डन में खेल रहा था. लगभग ये कार्यक्रम खत्म ही हो चुका था. सब हलवाई भी वापस लौट चुके थे. परिजन साथ बैठकर खाना खा रहे थे. उधर बच्चा खेलते-खेलते गर्म कड़ाही के पास पहुंचा और खौलते हुए तेल में गिर गया. हालांकि जल्द से जल्द इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया. लेकिन मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस कारण परिजन सदमें में हैं. इस कारण परिजनों की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.