दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे की तेज आवाज ने 13 वर्षीय बच्चे को आया हार्ट अटैक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 13 साल लड़के की कथित तौर पर डीजे पर बज रहे तेज आवाज पर नाचने समय मौत हो गई है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक हैं. इस दर्दनाक घटना के बाद घर में मातम का माहौल है साथ ही डीजे संचालक को लेकर गुस्सा भी है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक खबर ने हैरान कर दिया है. भोपाल में एक 13 साल लड़के की कथित तौर पर डीजे पर बज रहे तेज आवाज पर नाचने समय मौत हो गई. इस घटना तब हुई जब पीड़ित समर बिल्लोर ने स्थानीय दुर्गा उत्सव के दौरान अपर घर के बाहर डीजे बजते हुए सुना और लोग उसके घर के बाहर संगीत में नाच रहे थे तो समर तेज संगीत की ओर आकर्षित हो गया और भीड़ में शामिल हो गया लेकिन फिर उत्सव के दौरान अचानक से बेहोश हो गया.
जिसके बाद समर के परिजन को उसे अस्पताल लेकर पहुंचे को जांच में पता चला की समर की मृत्यु हो चुकी है और डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक हैं. इस दर्दनाक घटना के बाद घर में मातम का माहौल है साथ ही डीजे संचालक को लेकर गुस्सा भी है. हालांकि अभी तक पुलिस में इसकी कोई शिकायत नहीं हुई है.
परिजन के लगाए ये आरोप
मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि साईं बाबा नगर में रहने वाले समर के पिता कैलाश बिल्लौरे ने डीजे संचालक पर गंभीर आरोप लगाए है. उनका आरोप है कि दुर्गा मूर्ति के विसर्जन में मोहल्ले के अन्य लड़कों के समर भी गया था. मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाते समय डीजे बहुत तेज आवाज में बजाया जा रहा है.
जिसके कारण समर अचानक रोड़ पर गिर गया और बेहोश हो गया जिसके बाद परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. समर के बड़े भाई अमर ने भी आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई की मौत डीजे की तेज आवाज से हुई है.