अवैध संबंध के शक में पत्नी बनी हत्यारिन! गला रेतकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर बच्चों के साथ हुई फरार
झारखंड के आदित्यपुर में पत्नी ने अवैध संबंधों के शक में अपने पति राजेश कुमार चौधरी की गला रेतकर और जलाकर हत्या कर दी. घटना के बाद वह बच्चों को लेकर फरार हो गई. राजेश एक स्टील कंपनी में लैब टेक्नीशियन था और हाल ही में पत्नी व बच्चों के साथ रहने लगा था. पुलिस को शक है कि पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया, जांच जारी है.

Jharkhand crime news: झारखंड से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. पत्नी ने अवैध संबंध के शक में अपने पति की पहले गला रेतकर और फिर जलाकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने बच्चों के साथ फरार हो गई. मामला आदित्यपुर के सतबहनी धीराजगंज का है.
मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है. वह गिरिडीह का रहने वाला था. कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील में वह लैब टैक्नीशियन के रूप में काम करता था. गौर करने वाली बात यह है कि वह पहले अकेले रहता था, लेकिन 14 जुलाई से उसने पत्नी के साथ रहना शुरू किया था.
14 जुलाई से साथ रहने लगी थी पत्नी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश पहले समृद्धि अपार्टमेंट में रहता था, लेकिन 14 जुलाई से उसकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे भी उसके पास पहुंच गए. पत्नी राजेश से साथ रहने की जिद करने लगी. इससे राजेश ने किराए पर मकान ले लिया और रहने लगा.
राजेश से हर दिन पत्नी का होता था झगड़ा
राजेश के घर के पास रहने वाले लोगों की मानें तो उसकी पत्नी हर दिन उससे झगड़ा करती रहती थी. इसी दौरान 17 जुलाई को उसके घर पर उसका साला आया. स्थानीय दुकानदार के मुताबिक, राजेश उसके यहां से पनीर लेकर गया था. हो सकता है कि उसी रात महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर राजेश की हत्या कर दी और फिर बच्चों को लेकर फरार हो गई.
पुलिस को पत्नी पर शक
पुलिस को भी पत्नी पर शक है, क्योंकि दरवाजा बाहर से बंद था. लोगों को राजेश की हत्या के बारे में तब पता चला, जब शनिवार को कमरे से अचानक दुर्गंध आने लगी. पुलिस मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामले में संदेश पत्नी पर जाता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
राजेश के साथ नहीं रहना चाहती थी पत्नी
राजेश का भाई रायपुर में रहता है. उसके मुताबिक, राजेश की पत्नी कुछ दिन पहले ही गिरीडीह गई थी. वहां उसने झगड़ा किया और कहा कि वह वह राजेश के साथ नहीं रहेगी. इसके बाद अपने बच्चों को लेकर वह आदित्यपुर आ गई थी.