Begin typing your search...

परिवहन मंत्री का वार! लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, एक फोटो से होगा लाइसेंस कैंसिल

सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण अक्सर लोगों की जान चली जाती है. इस पर झारखंड के परिवहन मंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि ऐसे लोगों की फोटो भेजे. जिसके बाद उन पर एक्शन लेते हुए ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा.

परिवहन मंत्री का वार! लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, एक फोटो से होगा लाइसेंस कैंसिल
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 12 Aug 2025 5:09 PM

रविवार की सुबह रांची के हरमू इलाके में वह कुछ ऐसा घटा, जिसने तीन परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं. एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर चल रहे तीन लोगों को ऐसी टक्कर मारी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई. यह सिर्फ एक सड़क हादसा नहीं था, यह एक ऐसी ट्रेजडी थी, जो किसी की लापरवाही, नशे की गिरफ्त और तेज गति का परिणाम बन गई.

इस पर झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि ऐसे लोगों की तुरंत फोटो लेकर उन्हें भेज. फिर उस शख्स पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

मंत्री ने पोस्ट कर कहा 'नशा नाश ही करता है'

इस दर्दनाक घटना के बाद झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि 'परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. किसे पता था कि एक लापरवाह वाहन चालक की वजह से ऐसी मृत्यु होगी. नशा नाश ही करता है और जरूरत से ज्यादा गति क्षति का मुख्य कारण बनती है.'

लाइसेंस और गाड़ी जब्त

मंत्री दीपक बिरुआ ने साफ शब्दों में कहा कि अगर कोई वाहन चालक नशे में या तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, तो उसकी गाड़ी और ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिए जाएंगे. इतना ही नहीं, न्यायालय द्वारा निर्धारित दंड और सजा अलग से भुगतनी होगी. यह सिर्फ नियम नहीं, अब एक कठोर संकल्प है, ताकि किसी और का परिवार इस दर्द से न गुजरे.

अब सबको बनना होगा 'परिवहन साथी'

परिवहन मंत्री ने जनता से सीधे अपील करते हुए कहा कि 'एक गलती पूरे परिवार को बिखेर देती है. जन-जन से अनुरोध है कि आप सभी परिवहन साथी बनें. यदि कोई व्यक्ति लापरवाही से वाहन चला रहा हो, तो उसकी तस्वीर लेकर मुझे भेजें. तुरंत कार्रवाई की जाएगी. यह अब सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी है. सड़क सुरक्षा को एक जन आंदोलन बनाने की.

हर गाड़ी में एक ज़िम्मेदारी बैठी होती है

यह कहानी सिर्फ रांची या झारखंड की नहीं, पूरे देश की सड़कों पर रोज़ घटती त्रासदियों की है. हर बार जब कोई तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता है या नशे में स्टेयरिंग संभालता है, तो वह अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालता है. अब वक्त है कि हम चेतें, नियमों का पालन करें, और सड़क को एक सुरक्षित रास्ता बनाएं, न कि किसी की अंतिम यात्रा का माध्यम.

Jharkhand News
अगला लेख