रील के चक्कर में जोखिम में जान, नदी पर बने रेलवे पुल पर चलाई मोटरसाइकिल; देखें वायरल Video
सोशल मीडिया पर लोग अपने हुनर से तो कोई अपने - अपने अंदाज में वीडियो बनाकर वायरल होते हैं. लेकिन उनका क्या जिनके पास न तो कोई हुनर है, और न ही वायरल होने के Tips and Tricks. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक टैलेंट नहीं बल्कि अपने जान को जोखिम में डाल कर वीडियो बना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोग अपने हुनर से तो कोई अपने - अपने अंदाज में वीडियो बनाकर वायरल होते हैं. लेकिन उनका क्या जिनके पास न तो कोई हुनर है, और न ही वायरल होने के Tips and Tricks. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक टैलेंट नहीं बल्कि अपने जान को जोखिम में डाल कर वीडियो बना रहे हैं. वायरल होने के लिए उन्होंने नदी के उपर बने रेलवे पुल पर वीडियो शूट किया जिसमें वो बाइक चला रहे है.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है. इस वीडियो में शख्स नदी पर बने रेलवे पुल पर रील बनाते हुए मोटरसाइकिल चलाता नजर आ रहा है, जिससे न सिर्फ अपनी बल्कि दो अन्य लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है. वहीं बीच में बैठा युवक वीडियो शूट करता दिख रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वायरल होने के लिए उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डाल दिया है.
पुल पर अगर कोई ट्रेन आ जाती तो?
ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं दिख रही है, अगर सामने से कोई ट्रेन आ जाती तो इन तीनों की जिंदगी के साथ-साथ रेल में सवार यात्रियों की भी जान जोखिम में पड़ जाती. सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब तीनों युवकों के लापरवाही की खतरनाक हरकत दिखाते हुए यूजर्स ने रेलवे को मेंशन किया. कमेंट करते हुए एक्शन लेने की बात कही.
बता दें कि कई यूजर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कार्रवाई करने की मांग की. कई लोगों ने कमेंट करते हुए नाराजगी जताई. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल पर बने रेलवे ट्रैक पर कोई बैरिकेडिंग भी नहीं की गई है, जिससे कोई अनहोनी हो तो बचा जा सके.