Begin typing your search...

Cool अंदाज में KTM बाइक सवार ने ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां. पुलिस ने ऑटो से पीछाकर पकड़ा और काटा चालान |

Ranchi Viral Video: वायरल वीडियो में युवक KTM पर सवार होकर सड़कों पर व्हीली और लाइक्स मारते नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहा है. पुलिस ऑटो से उसका पीछा करती है और चालान काट देती है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस उसे चेकपॉइंट ले जाती है और चालान काटती है.

Cool अंदाज में KTM बाइक सवार ने ट्रैफिक नियमों की उड़ाई धज्जियां. पुलिस ने ऑटो से पीछाकर पकड़ा और काटा चालान  |
X
( Image Source:  throttleandsiren )

Ranchi Viral Video: सोशल मीडिया स्टंट दिखाते लड़कों के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. अपने आपको हीरो समझने वाले लोग बाइक को बुलेट ट्रेन समझकर चलाते हैं. साथ ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं. अब झारखंड की राजधानी से एक वीडियो सामने आया, जिसमें जैसे ही लड़का अपनी चमचमाती KTM उतरता है वैसे ही पुलिस दबोच लेती है.

KTM राइडर अपनी बाइक रोकता है और दोस्तों से हैलो हाय करता है. वीडियो में फुल स्पीड से बाइक दौड़ाते नजर आ रहा है. वह बार-बार पुलिस से बचने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस ऑटो से पहुंचती हैं और उसका चालान काट देती है. अब वीडियो देखकर लोग हंस-हंस कर पागल हो रहे हैं.

KTM की राइडर का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में युवक KTM पर सवार होकर सड़कों पर व्हीली और लाइक्स मारते नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहा है. पुलिस उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन वह इग्नोर कर देता है. वह यू-टर्न लेकर भाग जाता है. इसके बाद वह पुलिस से बचकर खुश होता है.

युवक कुछ देर बाद एक जगह पर रुकता है और दो अन्य युवकों से बात करने लगता है. इतने में ऑटो में सवार पुलिस ऑफिसर की एंट्री होती है, जो उसे पकड़ लेते हैं. पुलिस उसे चेकपॉइंट ले जाती है और चालान काटती है.

पुलिस ने काटा चालान

पुलिस ने KTM राइडर से पूछा कि उसने भागने की कोशिश क्यों की. इसके बाद गाड़ी की RC और ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया. युवक का 150 रुपये का चालान काटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यूजर्स का रिएक्शन

वीडियो पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक ने लिखा, पुलिस भी नियम तोड़ रही है...रिक्शा चालक के साथ आगे की सीट पर बैठी थी. दूसरे ने कहा, मुंबई में 3000 का फाइन लगता है भाई 150 रुपये तो कच्छ भी नहीं. तीसरे ने कहा, काफी सीधी पुलिस थी.

झारखंड में क्या है ट्रैफिक नियम?

झारखण्ड सरकार ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और मृत्युदर को कम करने के लिए ट्रैफिक नियमों को कड़े रूप में लागू किया है. होम मंत्री द्वारा ड्राइविंग बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन नहीं होने पर नो हेलमेट, नो पेट्रोल और नो सीट बेल्ट, नो पेट्रोल नीति अपनाई गई है. यह नियम खासकर जमशेदपुर में लागू है. पेट्रोल पंपों को इसका पालन के लिए कैमरे व चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा गया है.

Jharkhand NewsViral Video
अगला लेख