Begin typing your search...

'बीजेपी को क्यों वोट दिया...', कह कर मुस्लिम परिवार को पीटा, घर पर भी किया पथराव; JMM पर जमकर बरसे मरांडी

Jharkhand News: 'आंखों को बंद करने से खतरा नहीं जाएगा, अरे वो देखना पड़ेगा जो देखा नहीं जाएगा...', यह बात झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कही है. उन्होंने झामुमो पर बीजेपी को वोट देने पर मुस्लिम परिवार को पीटने का आरोप लगाया है.

बीजेपी को क्यों वोट दिया..., कह कर मुस्लिम परिवार को पीटा, घर पर भी किया पथराव; JMM पर जमकर बरसे मरांडी
X
( Image Source:  x.com/yourBabulal )

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने पर एक मुस्लिम परिवार को पीटने का मामला सामने आया है. यही नहीं, घर पर पथराव और गांव से निकलने की धमकी भी दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर हमला बोला है.

आरोप है कि इमाम मिर्जा नाम के शख्स के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. उन्होंने मिर्जा को बुरी तरह पीटा और उसके घर पर पथराव भी किया.

'बीजेपी को वोट देने की वजह से हुआ हमला'

इमाम मिर्जा साहिबगंज जिले के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि बीजेपी को वोट देने की वजह से महबूब शेख, मुन्ना, मुस्तफा , आशिक शेख और मजहरूल शेख ने उसे जमकर पीटा और फिर गांव से निकलने की धमकी दी.

'आंखों को बंद करने से खतरा नहीं जाएगा'

सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लव जिहाज और लैंड जिहाद के बाद अब झारखंड पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है. हाल यह है कि पत्थर चलाए जा रहे हैं, लाठी मारी जा रही है, घर तोड़े जा रहे हैं और वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आंखों को बंद करने से खतरा नहीं जाएगा, अरे वो भी देखना पड़ेगा जो देखा नहीं जाएगा.

'भाजपा कार्यकर्ताओं को पीट रहे झामुमो के गुंडे'

मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आते ही झामुमो के गुंडे भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं और वोटरों को पीट रहे हैं. साथ ही, गांव से बेदखल करने की धमकी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि उनके हाथ में सीएम से लेकर थाना प्रभारी सभी हैं. इसलिए उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. उन्होंने साहिबगंज के डिप्टी कमिश्नर से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और इमाम मिर्जा को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.

crimeJharkhand News
अगला लेख