अश्लील वीडियो बनाकर चाची को करता था ब्लैकमेल, चाचा ने शराब पिलाकर कर दी हत्या; नदी में मिला शव, 3 गिरफ्तार
जमशेदपुर के बिरसानगर थाना इलाके में कृष्णा महतो का शव जादूगोड़ा के पास नदी किनारे मिला. पुलिस ने उसके चाचा राजेश महतो, मुकेश मुर्मू और आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कृष्णा का अपहरण कर शराब पिलाई और हाथ-पांव बांधकर लुपुंगडीह पुल से नदी में फेंक दिया. मामला कृष्णा द्वारा अपनी चाची का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से शुरू हुआ था. घटना 12 अगस्त को हुई थी और 16 अगस्त को पुलिस ने शव बरामद किया.

Krishna Mahto Murder Case Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर-11 के रहने वाले कृष्णा महतो का शव जादूगोड़ा में नदी किनारे से पुलिस ने बरामद किया. मृतक का हाथ-पांव बंधा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कृष्णा महतो के चाचा राजेश महतो, मुकेश मुर्मू और आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और कृष्णा का अपहरण करके उसे लुपुंगडीह पुल से नदी में फेंक दिया.
घटना 12 अगस्त की रात हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों ने अपराध की स्वीकार कर लिया है. उन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया. मृतक के भाई प्रकाश महतो ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था.
चाची को ब्लैकमेल कर रहा था कृष्णा महतो
जांच में सामने आया कि कृष्णा महतो कथित तौर पर अपनी चाची का नहाते हुए अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था. एक दिन कृष्णा ने शराब पीते समय राजेश महतो को वीडियो दिखाकर धमकी दी कि अगर उसकी पत्नी उसके साथ संबंध नहीं बनाएगी तो वीडियो वायरल कर देगा.
नशे में की हत्या
वीडियो देखने के बाद राजेश ने हत्या की योजना बनाई और अपने साथियों आसिफ अंसारी और मुकेश मुर्मू को शामिल किया. 12 अगस्त की रात कृष्णा राजेश के पास गया, जहां सभी ने गाड़ी में शराब पी. नशे में होने के बाद आसिफ ने कृष्णा के हाथ-पांव बांध दिए. उसके बाद राजेश और मुकेश उसे लुपुंगडीह नदी के पास लेकर गए और ब्रिज से फेंक दिया.
ये भी पढ़ें :आदिवासी समुदाय के चहेते नेता से लेकर शिक्षा मंत्री तक का सफर, जानें कौन थे रामदास सोरेन
16 अगस्त को बरामद हुआ शव
कृष्णा के लापता होने की जानकारी मिलने पर उसके भाई प्रकाश ने बिरसानगर थाने में अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया. 16 अगस्त को जादूगोड़ा पुलिस ने शव बरामद किया, जिसकी शिनाख्त प्रकाश महतो ने की. इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.