Begin typing your search...

आदिवासी समुदाय के चहेते नेता से लेकर शिक्षा मंत्री तक का सफर, जानें कौन थे रामदास सोरेन

Who Is Ramdas Soren: शुक्रवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 62 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. न्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम प्रधान के रूप में की और बाद में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक प्रभावशाली मंत्री बनकर उभरे.

आदिवासी समुदाय के चहेते नेता से लेकर शिक्षा मंत्री तक का सफर, जानें कौन थे रामदास सोरेन
X
( Image Source:  @NalinSoren_jmm )

Who Is Ramdas Soren: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का 62 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे, दिल्ली में इलाज चल रहा था और इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मंत्री के निधन से परिजन, दोस्त और राजनीतिक जगह शोक में है.

रामदास सोरेन के बेटे ने उनके निधन की जानकारी एक्स पोस्ट में दी. पोस्ट में लिखा, गहरे दुःख के साथ आपको सूचित करता हूं कि अब मेरे पिता हममें नहीं रहे. मंत्री को 2 अगस्त को घर के बाथरूम में फिसलने से गंभीर चोट आई. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब से वे जीवन समर्थन (लाइफ सपोर्ट) पर थे.

कौन थे रामदास सोरेन?

रामदास सोरेन जमीन से जुड़े नेता और JMM के वरिष्ठ चेहरे थे. आदिवासी समुदाय और पार्टी कार्यकर्ताओं में उनकी गहरी लोकप्रियता थी. वे जनसेवा के प्रति हमेशा तैयार रहते थे. सोरेन का जन्म 1 जनवरी 1963 को पूर्वी सिंहभूम जिले के घोड़ाबांधा गांव में एक मिडिल क्लास किसान परिवार में हुआ. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम प्रधान के रूप में की और बाद में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक प्रभावशाली मंत्री बनकर उभरे.

वह 1990 में JMM के जमशेदपुर ईस्ट के अध्यक्ष बने. बाद में वे घाटशिला चले गए और 2005 विधानसभा चुनाव की तैयारी भी की. हालांकि उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2009 में घाटशिला से विधायक बने, लेकिन 2014 में हार गए. इसके बाद 2019 में फिर से चुनाव में जीत दर्ज की. 2024 में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को हराकर इस सीट को तीसरी बार जीता. उन्हें 30 अगस्त 2024 को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. तब से वे स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रहे.

सीएम हेमंत ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, रामदास दा का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, रामदास सोरेन लोकप्रिय शिक्षा मंत्री और आदिवासी समाज की मजबूत आवाज थे. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि उनके चाहने वालों के लिए बेहद दुखद समय है.

Jharkhand News
अगला लेख