Begin typing your search...

वृंदावन पहुंचा Dhoom Boy, प्रेमानंद महाराज के किए दर्शन! VIDEO वायरल

सोशल मीडिया की दुनिया में कब कौन स्टार बन जाए, यह कहना मुश्किल है. हाल ही में ‘दिल न दिया’ गाने को अपनी अनोखी आवाज़ में गाकर सुर्खियों में आए धूम बॉय यानी पिंटू प्रसाद भी इसका बड़ा उदाहरण हैं. अब इस बीच सोशल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां धूम बॉय प्रेमानंद महाराज के दर्शन करता दिख रहा है.

dhoom boy met premanand maharaj
X

धूम बॉय प्रेमानंद महाराज से mila

( Image Source:  instagram-@ai.with.naveen )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Jan 2026 1:20 PM IST

सोशल मीडिया पर ‘दिल न दिया’ गाने से रातोंरात फेमस हुए धूम बॉय एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उसकी आवाज़ नहीं, बल्कि एक वीडियो है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि धूम बॉय ने वृंदावन पहुंचकर संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है.

वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. किसी ने इसे किस्मत का चमत्कार बताया तो किसी ने इसे आध्यात्मिक जागृति का पल करार दिया. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इस दावे की सच्चाई.

धूम बॉय ने किए प्रेमानंद महाराज के दर्शन

पहले धूम बॉय की शादी को लेकर दावा किया जा रहा था, जो कि फर्जी निकला. अब एक बार फिर धूम बॉय चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप में नजर आ रहा है कि धूम बॉय ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उन्हें प्रणाम भी किया. इस दौरान वह भावुक नजर आया.

कैप्शन ने बढ़ाई भावनाएं

इस वीडियो के साथ लिखा गया कैप्शन भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. पोस्ट में लिखा है कि वायरल धूम बॉय का असली नाम पिंटू प्रसाद है और वह प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे हैं. साथ ही यह भी जोड़ा गया कि यह पल सिर्फ एक वायरल रील नहीं, बल्कि एक “आध्यात्मिक जागृति” का पल है, जहां जवाब भीड़ में नहीं बल्कि संतों के शब्दों में मिलते हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो सामने आते ही यूजर्स के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे “किस्मत का चमत्कार” बताया तो किसी ने “राधा-राधा गुरुजी” लिखकर आस्था जताई. कई लोगों ने धूम बॉय की सादगी और भावुकता की तारीफ की और इस मुलाकात को उनकी जिंदगी का खास मोड़ बताया.

क्या है वायरल वीडियो का सच?

हालांकि, वायरल दावे के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है. यह वीडियो एआई तकनीक से बनाया गया है. यानी धूम बॉय और प्रेमानंद महाराज की यह मुलाकात असल में नहीं हुई.

Jharkhand News
अगला लेख