'BJP की कठपुतली है चुनाव आयोग' JMM ने झारखंड चुनाव की तारीखों के एलान से पहले लगाया आरोप
आज चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है. इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) बीजेपी और चुनाव आयोग को लेकर विवादित बयान दिया है. पार्टी ने कहा बीजेपी को पहले ही इस बात की जानकारी थी. पार्टी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बताया है.

Jharkhand Election 2024: देश के कई राज्यों में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मंगलवार 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग तारीखों का एलान करने वाला है. इससे पहले JMM ने एक बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) बीजेपी और चुनाव आयोग को लेकर विवादित बयान दिया है. पार्टी ने चुनाव आयोग को कठपुतली बताया है. नेता मनोज पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं को कल ही चुनाव के एलान की जानकारी मिल गई थी.
चुनाव आयोग को बताया कठपुतली
जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा कि 'हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी बीजेपी के नेताओं को कल ही हो गई थी. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गंभीर विषय है.' क्या बीजेपी नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? वहीं हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते दिन कहा कि 'आज चुनाव की घोषणा होने वाली है.' आयोग को इस तरह से कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है.
JMM ने बीजेपी को घेरा
JMM ने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रभारी ने कहा कि 'आज चुनावों की घोषणा भारतीय चुनाव आयोग करेगा... और हुआ भी वही. पार्टी ने कहा कि सब पहले से सेट किया हुआ है बॉस. क्या सीन है. जेएमएम ने आयोग से सवाल किया है कि क्या वो इस विषय पर कुछ कहेगा?' वहीं झारखंड के प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि 'जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वो क्यों कठघरे में खड़ा होता है. उन्होंने कहा, हमने कई बार कहा है कि झारखंड चुनाव की अंतिम तारीख 6 जनवरी है.' बता दें कि झारखंड में 81 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वर्तमान सरकार का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को खत्म होने वाला है.
यूपी उपचुनाव की तारीखों का एलान
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं और आज तारीखों की घोषणा की जाएगी. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के लिए एक बैठक बुलाई है. यूपी में अखिलेश यादव ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं. वहीं 9 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ने वाली है. इसके अलावा एक सीट रालोद को दी गई है.