Begin typing your search...

सीओ का इश्किया कारनामा! पत्नी ने प्रेमिका संग पकड़ा तो लगा दिया कमरे में ताला; छत कूदकर भागा अफसर

झारखंड के गढ़वा जिले के मंझिआव अंचल अधिकारी प्रमोद शादीशुदा होने के बावजूद,किसी अन्य महिला के साथ उनके अवैध संबंध का खुलासा उनकी पत्नी ने किया। घटना रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद से यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय भी हो गया है. जनसेवा से जुड़ा अधिकारी जब इस तरह के विवादों में घिरता है, तो जनता के भरोसे पर भी आघात होता है.

सीओ का इश्किया कारनामा! पत्नी ने प्रेमिका संग पकड़ा तो लगा दिया कमरे में ताला; छत कूदकर भागा अफसर
X
( Image Source:  X : @Shashan92920145 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 2 Nov 2025 10:16 AM IST

झारखंड, जो जल, जंगल और खनिज संपदा के लिए जाना जाता है, इन दिनों अपने प्रशासनिक अधिकारियों के विवादों और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सुर्खियों में है. राज्य में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिन्होंने पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला गढ़वा जिले से आया है, जहां मझिआंव अंचल के अंचल अधिकारी (सीओ) प्रमोद कुमार की निजी जिंदगी का एक स्कैंडल सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि प्रमोद कुमार पर इश्क का ऐसा नशा चढ़ा कि उन्होंने सरकारी मर्यादाओं और सामाजिक नियमों की परवाह किए बिना अपने सरकारी आवास को ही प्रेम मिलन का अड्डा बना दिया. उनकी पत्नी श्यामा रानी उस समय घर पर नहीं थीं, इसी बीच प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका को लेकर अपने सरकारी आवास पहुंचे और दोनों एकांत में मिलने लगे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह मुलाकात उनकी नौकरी और प्रतिष्ठा दोनों को खतरे में डाल देगी.

किसी और के साथ था पति

स्थिति तब नाटकीय हो गई जब पत्नी श्यामा रानी को इस बात की सूचना मिली कि उनके पति घर पर किसी और महिला के साथ हैं. सूचना मिलते ही वह बिना किसी हंगामे के सीधे अपने पति के सरकारी आवास पहुंची. जैसे ही उन्होंने कमरे के अंदर झांका तो देखा कि उनके पति एक युवती के साथ मौजूद हैं. यह दृश्य देखकर वह गुस्से और आक्रोश से भर उठीं. बिना देर किए उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और दोनों को अंदर ही ताला लगाकर कैद कर लिया.

कमरे बंद अधिकारी और प्रेमिका

अब शुरू हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा, कुछ ही देर में यह खबर फैल गई और मौके पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे. माहौल देखते ही किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक तरफ घर में कैद अधिकारी और उनकी प्रेमिका थे, वहीं बाहर गुस्से से तमतमाई पत्नी और भीड़. पुलिस भी शुरुआती तौर पर यह समझ नहीं पा रही थी कि इस निजी विवाद को कैसे संभाला जाए. इसी बीच, जब दरवाजा नहीं खोला गया तो सीओ प्रमोद कुमार ने हताशा में अपनी जान बचाने के लिए छत से कूदने की कोशिश की. उन्होंने छलांग लगा दी, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं. पुलिस ने मौके से उनकी प्रेमिका को हिरासत में लिया और महिला थाना को सौंप दिया। पूरे घटनाक्रम की जांच मझिआंव थाना की पुलिस ने शुरू कर दी है.

कानून का सहारा

बाद में मीडिया से बात करते हुए पत्नी श्यामा रानी ने बताया कि उन्हें पहले से शक था कि उनके पति का किसी दूसरी महिला से संबंध है. लेकिन जब उन्हें यकीन हो गया तो उन्होंने खुद जाकर पति को रंगे हाथ पकड़ लिया. उनका कहना है कि अब वह कानून का सहारा लेकर इस पूरे मामले में कार्रवाई करेंगी. गढ़वा जिले में हुआ यह विवाद अब पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बन गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, प्रशासनिक दायरे के लोग इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, जबकि अधिकारी प्रमोद कुमार और उनकी पत्नी दोनों ही कानूनी कदम उठाने की तैयारी में हैं. यह घटना प्रशासनिक अधिकारी की व्यक्तिगत गलती से कहीं अधिक राज्य की छवि पर भी धब्बा बन कर सामने आई है.

Jharkhand News
अगला लेख