मेले में बिछड़े तो सीएम बनकर मिलें! हमशक्ल को देखकर फूले नहीं समाए हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार (26 सितंबर) को अपने हमशक्ल हटिया के रंगमंचकर्मी मुन्ना लोहरा से मुलाकात की. मुख्यमंत्री सोरेन से मिलने के बाद मुन्ना लोहरा ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'मैं भगवान की कृपा से आपके जैसा दिखता हूं. सीएम ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं.
Jharkhand News: कहते हैं इस धरती पर एक ही शक्ल के सात लोग रहते हैं. जुड़वा बहन-भाई की कहानियां तो हम सोशल मीडिया पर आए दिन देखते रहते ही हैं. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी अपना हमशक्ल मिल गया है. जिससे मिलकर वो खुशी से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार (26 सितंबर) को अपने हमशक्ल हटिया के रंगमंचकर्मी मुन्ना लोहरा से मुलाकात की. उन्होंने मुन्ना के पूरे परिवार से मुलाकात की और एक्स अकाउंट पर फोटो साझा की.
मुन्ना लोहरा का बयान
मुख्यमंत्री सोरेन से मिलने के बाद मुन्ना लोहरा ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, 'मैं भगवान की कृपा से आपके जैसा दिखता हूं. उन्होंने खुद को सीएम सोरेन का आदर्श बताया.' 'मेरा सौभाग्य है कि मेरा सपना उनसे मिलने का पूरा हो गया.' मुन्ना ने आगे कहा कि झारखंड आंदोलन के वक्त उनके पिता शिबू सोरेन के जैसे कई हमशक्ल दिखा करते थे. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मुन्ना लोहरा को स्मृति चिन्ह भी तोहफे में दिया.
कलाकारों के लिए नई पॉलिसी
इस मुलाकात के दौरान मुन्ना ने सीएम सोरेन को कलाकारों की समस्या के बारे में बताया. सीएम ने आश्वासन दिया कि झारखंड सरकार कलाकारों की समस्याओं पर नजर बनाए हुए हैं, हम जल्द ही कोई अच्छा हल निकालेंगे. उन्होंने आगे कहा कि कालाकारों ने झारखंड के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है. राज्य सरकार बेहतर पॉलिसी बनाने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुलाकात की फोटो एक्स पोस्ट में शेयर की. उन्होंने लिखा कि एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात की. रंगमंच के सधे हुए कलाकार श्री मुन्ना लोहरा एवं उनके परिवार मुलाकात एवं लंबी बातचीत हुई.
RRS की चूहे से तुलना
सीएम सोरेन ने हाल ही में आरएसएस को लेकर एक विवादिया बयान दिया था. उन्होंने कहा कि आरएसएस झारखंड में घुसकर चूहों की तरह घुसपैठ कर रही है. ऐसा करके वह झारखंड को बर्बाद कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग अपने गांव से आरएसएस को भगाएं. उनके इस बयान से बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने पलटवार कर कहा कि एक तरह वे RSS को चूहा बता रहे हैं. हम भी तो RSS से ही जुड़े हुए हैं. जब वे चूहे से इतना घबरा रहे हैं तो इतने विशाल झारखंड की वे कैसे रक्षा कर पाएंगे?





