50-60 यात्रियों की जान पर आई बात! चलती बस में ड्राइवर को आया अटैक; फिर ऐसे बची सभी की जान
झारखंड के गढ़वा में एक बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. जिस समय चालक को अटैक आया उस समय बस में 50 से 60 यात्री सवार थे. हालांकि इस घटना का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायल वीडियो में कुछ लोग ड्राइवर को सीपीआर देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कमेंट में लोग ऐसे मामले में समझदारी दिखाने वाले लोगों की तारीफ कर रहे हैं.

झारखंड के गढ़वा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार यहां एक ड्राइवर जिसे बस चलाते समय अचानक हार्ट अटैक आ गया. ड्राइवर की पहचान वीरेंद्र पांडेय के रूप में बताई जा रही है. गनीमत रही कि इस दौरान बस में सवार यात्रियों की जान सुरक्षित थी. क्योंकी जिस समय ड्राइवर अटैक उस दौरान बस 500 मीटर तक बिना कंट्रोल के चलती रही. लेकिन 500 मीटर के बाद रुक गई.
यात्रियों ने बचाई ड्राइवर की जान
वहीं जिस समय ड्राइवर की हालत बिगड़ी थी उस दौरान चालक सीट पर बैठा था. लेकिन जैसे ही कुछ दूरी पर जाकर बस रुकी तो चालक नीचे गिर गया. यात्रियों को समझ आ चुका था कि ड्राइवर को अटैक आया है. जिसपर सवारियों ने उसे CPR दिया इस तरह उसकी जान बचाई गई. पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर जिन यात्रियों ने समय रहते समझदारी दिखाई उनकी खूब तारीफ हो रही है.
पुल पर तेज स्पीड से गुजर रही थी बस
जिस समय चालक को अटैक आया उस दौरान बस की स्पीड 80 kmph बताई जा रही है. लेकिन जब ड्राइवर को बेचैनी महसूस हुई तो उसने बस को एक किनारे पर लगा दिया. इसके बाद बस में सवार एक व्यक्ति ने डॉक्टर को फोन किया और बाकी यात्रियों की मदद से उसे CPR दिया ताकी उसकी जान बचाई जा सके. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री ने कहा कि बस गढ़वा से करीब 13 किलोमीटर दूर जा चुकी थी. उसी समय बस कंट्रोल से बाहर हुई. वहीं चालक को सीपीआर देने के बाद बस को साथी चालक ने संभाला और 28 किलोमीटर तक बस को चलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि इस दौरान बस में सवार 50 से 60 सभी यात्रियों की जान सुरक्षित है. क्योंकी जिस 70-80 की स्पीड से बस चल रही थी. कुछ भी हादसा होने की संभावना यात्रियों ने जताई.