ट्रैक्टर, हाइवा और बोलेरो के बीच भीषण टक्कर! झारखंड के बोकारो में हुए रोड एक्सिडेंट में 6 की मौत
Jharkhand Bokaro road accident: अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस रोड एक्सिडेंट में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच को अस्पताल में मृत लाया गया. तीन घायलों में से एक की हालत गंभीर है. पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

Jharkhand Bokaro road accident: झारखंड के बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाइवे पर एक रोड एक्सिडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल में दो बच्चे भी के साथ एक महिला भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, फोरलेन सड़क निर्माण कार्य करने वाली हाइवा की टक्कर पहले ट्रैक्टर से हुई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर दूर जाकर गिरा.
घटना के बाद जाम के दौरान सीमेंट लदा एक ट्रक चटनियां रोड पर खड़ा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही बोकारो की ट्रैक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में सवार 8 लोगो में से 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं 3 की हालत गंभीर है. मामले में कुल 6 लोगों की मौत हो गई. बोलेरो में सवार सभी एक ही परिवार के थे, जो कि रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव के रहने वाले थे.
गंभीर रुप से घायल को किया गया रेफर
अस्पताल में भर्ती पीड़ितों में से दो की हालत स्थिर है और एक की हालत गंभीर है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वीटी भगत ने बताया, 'दुर्घटना में बोलेरो सवार करीब आठ लोग थे, जिनमें से पांच लोगों को मृत अवस्था में यहां लाया गया.' एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं और उसकी हालत गंभीर है.
डॉक्टर ने बताया कि व्यक्ति को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. एक बच्ची और एक महिला सहित दो अन्य घायलों को कथित तौर पर कोई गंभीर चोट नहीं आई है. डॉ. भगत ने कहा, 'एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी और उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. दो अन्य लोग, एक बच्चा और एक महिला, ठीक हैं.'
बस एक्सिटेंड में 12 घायल
झारखंड के हजारीबाग में एक अन्य बस एक्सिटेंड में 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को एक अन्य दुर्घटना में एक बस के तीखे मोड़ पर एक मध्य रेखा से टकराने से करीब 12 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना एनएच-33 पर चरही घाट के यूपी मोड़ पर उस समय हुई जब बस बिहार के सीवान से रांची जा रही थी.
पुलिस ने आगे बताया कि घायलों में से छह की हालत गंभीर है और उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बाद में उनमें से एक महिला और एक 15 वर्षीय लड़की को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में भेज दिया गया क्योंकि उनकी हालत गंभीर हो गई थी.