Begin typing your search...

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के सामने रखी ये मांगें

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी मांगे समाने रखी है. इन मागों में एक ही चरण में मतदान से लेकर चुनावी व्यवस्थाएं तक शामिल है. हालांकि सवाल यह सामने आता है कि क्या चुनाव आयोग इन मांगों को स्वीकार करता है. या फिर कोई अन्य रास्ता निकाला जाएगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के सामने रखी ये मांगें
X
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग के सामने रखी ये मांगे- Photo: ANI
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 24 Sept 2024 1:31 PM IST

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को मुख्य आयु्क्त राजीव कुमार के नेतृत्व वाली टीम रांची पहुंची. वहीं चुनाव आयोग से JMM यानी झामुमो ने दिसंबर माह में चुनाव करवाने की मांग की है. बता दें कि न केवल झामुमो ने अपनी मांग रखी है. साथ ही बीजेपी ने भी अपनी मांगे सामने रखी हैं.

जहां एक ओर झामुमो दिसंबर में चुनाव की मांग कर रहा है, तो वहीं बीजेपी घुसपैठियों को मतदान रोकने और साथ ही एक चरण में चुनाव करवाने की मांगे रख रहा है. वहीं टीम ने एजेंसियों के साथ बैठक कर चुनाव के दौरान धन का अवैध इस्तेमाल रोकने से संबंधित निर्देश दिया है.

चुनाव आयोग ने दिए निर्देश

चुनाव आयोग ने सोमवार को एजेंसियों के साथ बैठक की. इस बैठक में धन का अवैध इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध समेत स्वच्छ, सुरक्षित व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी ली गई. इस बैठक में टीम के वरिष्ठ डिप्टी इल्केशन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संजय कुमार, अशोक, पंकज श्रीवास्तव, अनुज चांडक व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए. वहीं मंगलवार को भी आयोग की टीम आइजी, डीआइजी, आयुक्त, डीसी, एसपी के साथ बैठक करने वाली है. इस बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.

मांगों पर अड़े राजनीतिक दल

इस बार के चुनाव से पहले चुनाव आयोग के सामने सभी राजनीतिक दलों ने कुछ-कुछ मांगे पेश की है. जहां झामूमो दिसंबर में चुनाव करवाने की बात कह रहा है, तो वहीं बीजेपी अवैध धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की बात कह रही है. कांग्रेस ने प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव करवाने की मांग सामने रखी है. हालांकि कांग्रेस 15 नवंबर के बाद चुनाव करवाने के लिए सहमति जता रहा है.

राजद की बात की जाए तो राजद मतदान के लिए साधन उपलब्ध करवाने की मांग कर रहा है. साथ ही चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी को जांचने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग साझा करने की मांग कर रहा है.

Jharkhand News
अगला लेख