Begin typing your search...

विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: CM के सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापेमारी

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले ही आयकर विभाग ने बड़ी कार्यवाई की है. झारखंड में चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. राज्य में मतदान दो चरणों में, 13 और 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी.

विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: CM के सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर छापेमारी
X
( Image Source:  ANI )

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नजदीकी माने जाने वाले उनके निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. यह कार्रवाई राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार और करीबियों से जुड़े करीब 16-17 स्थानों पर यह छापेमारी की है.

आयकर विभाग ने रांची और जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों पर एक साथ दबिश दी है. रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम ने तलाशी अभियान चलाया. ऐसा माना जा रहा है कि इस छापेमारी के जरिए कुछ अहम सबूत जुटाए जाने की कोशिश की जा रही है. शनिवार को भी विभाग की टीमें विभिन्न स्थानों पर सक्रिय रहीं.

सुनील श्रीवास्तव कौन हैं?

सुनील श्रीवास्तव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख नेताओं के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह लंबे समय से सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव के रूप में कार्यरत हैं. सरकारी विभाग में इंजीनियर के पद पर कार्यरत रहने के बाद, उन्होंने नौकरी छोड़कर हेमंत सोरेन के सहयोगी के रूप में काम करना शुरू किया. इसके साथ ही, सुनील श्रीवास्तव झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के प्रमुख प्रचारकों में से एक भी हैं.

बीजेपी का क्या कहना है?

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आयकर विभाग की छापेमारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह विभाग का अपना काम है, जैसे हम चुनाव प्रचार में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हर एजेंसी और संगठन का अपना काम होता है, और वे उसी के अनुसार कार्य करते हैं.

इससे पहले भी हुई कार्यवाई

यह पहली बार नहीं है जब झारखंड सरकार के करीबी अधिकारियों पर इस तरह की कार्रवाई हुई हो. कुछ समय पहले, 14 अक्टूबर को, हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी. ईडी की यह कार्रवाई जल जीवन मिशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स में हुई अनियमितताओं को लेकर थी. उस समय, मंत्री के भाई और उनके निजी सचिव समेत कई विभागीय इंजीनियरों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी.

चुनावी माहौल में आयकर विभाग का एक्शन

झारखंड में चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. राज्य में मतदान दो चरणों में, 13 और 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी. ऐसे माहौल में मुख्यमंत्री के सलाहकार पर आयकर विभाग की कार्रवाई से राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है.

अगला लेख