हेमंत सोरेन ने CM पद से दिया इस्तीफा! सरकार बनाने का दावा किया पेश, 28 नवंबर को होगा राजतिलक
झारखंड में विधानसभा चुनाव में JMM को भारी वोटों से जीत हासिल हुई है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अब 28 नंबवर को एक बार फिर से राज्य के CM पद के रूप में शपथ लेने वाले हैं. वहीं इस बीज राज्यरपाल संतोष कुमार गंगवार को उन्होंने रविवार को इस्तीफा सौंप दिया है.

झारखंड में विधानसभा चुनाव में JMM को भारी वोटों से जीत हासिल हुई है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अब 28 नंबवर को एक बार फिर से राज्य के CM पद के रूप में शपथ लेने वाले हैं. वहीं इस बीज राज्यरपाल संतोष कुमार गंगवार को उन्होंने रविवार को इस्तीफा सौंप दिया है. दरअसल 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. इसलिए उससे पहले उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा.
झारखंड में हुए इस चुनाव में बता दें कि JMM को 81 सीटें हासिल हुई हैं. साथ ही इंडिया गठबंधन को 56 सीटें मिली. यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है.
शपथ समारोह की दी जानकारी
CM हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण समारोह की खुद जानकारी देते हुए कहा कि 28 नवंबर को शपथ समारोह होने वाला है. ऐसे में हमने इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में राज्यपाल से मुलाकात करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान कांग्रेस और राजद प्रभारी भी वहां मौजूद थे.
दूसरी बार बनेंगे राज्य के सीएम
झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की 24 सीटों पर जीत हुई है. बहुमत के आकंड़ें से पार्टी महज 13 सीटें पीछे रही. वहीं इस जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता का धन्यवाद किया और उन सभी नेताओं क शुक्रिया किया जिन्होंने जनता की ताकत को पहचानने में मदद की. वहीं उनकी जीत के बाद झारखंड की राजधानी में खुशी की लहर दिखाई दी. जगह-जगह पोस्टर लगाए गए जिसमें लिखा दिखाई दिया कि सबके दिलों पर छा गया, शेरदिल सोरेन फिर आ गया. बता दें कि हेमंत सोरेन राज्य में दूसरी बार सीएम पद को संभालने वाले हैं.
वहीं इस बीच उनकी मुलाकात CM आवास पर कांग्रेस नेताओं से भी हुई. झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस मुलाकात के बाद कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि विश्वास के साथ सरकार बनाएंगे.