हजारीबाग में ट्यूशन की आड़ में अवैध मतांतरण, Youtuber समेत तीन गिरफ्तार, ऐसे हुआ भंडाफोड़
Hazaribagh News: हजारीबाग में ट्यूशन क्लास में पढ़ई के नाम पर लिए अवैध मतांतरण में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया. ग्रामीणों ने बताया कि एक मकान को ट्यूशन क्लास चलाने के लिए किराए पर लिया हुआ था, लेकिन उसकी आड़ में अवैध मतांतरण को गंदा खेल खेला जा रहा था.

Hazaribagh News: झारखंड में अवैध धर्मांतरण से जुड़ा मामला सामने आया है. हजारीबाग में ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोग चंगाई सभा के जरिए से लोगों का मतांतरित करते थे. आरोपी कहते थे कि अगर आप ईसाई धर्म अपनाते हैं तो आपकी सभी बीमारियों का इलाज हो जाएगा. साथ ही धन की कमी नहीं होगी.
रविवार को इस मामले का खुलासा हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने जमकर आरोपी के खिलाफ हंगामा किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़गांव के कोरियाडीह में रहने वाले विक्रम कुमार मेहता को गिरफ्तार किया. एक युवती भी चंगाई प्रवचन दे रही थी. युवती ने कहा कि वह दिल्ली में पढ़ाई करती थी और यूट्यूब पर पास्टर तेजिंदर पाल के चंगाई प्रवचन सुनकर उससे जुड़ी. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की.
क्या है मामला?
मतांतरित के खुलासे से स्थानीय लोग भड़के हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एक मकान को ट्यूशन क्लास चलाने के लिए किराए पर लिया हुआ था, लेकिन उसकी आड़ में अवैध मतांतरण को गंदा खेल खेला जा रहा था. रविवार को जब कुछ युवक दुर्गा पूजा का चंदा लेने पहुंचे तो उन्होंने घर के अंदर गाना-बजाना और सनातन धर्म के खिलाफ बातें सुनीं.
युवकों ने चंगाई सभा में लोगों से कई तरह के सवाल पूछे. इसके बाद उनका शक यकीन में बदल गया. फिर स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर बड़ा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया.
आरोपी ने कबूल किया गुनाह
पुलिस ने आरोपी विक्रम को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. विक्रम ने बताया कि वर्ष 2013 में उसने ईसाई धर्म अपना लिया था. इसके बाद वह दूसरों का मतांतरण कराने लगा. आरोपी के सपोर्ट में कई महिलाएं पहुंचे लेकिन ग्रामीणों के विरोध के आगे टिक नहीं पाई. वहीं पुलिस ने एक यूट्यूबर को भी हिरासत में लिया है. वह अपने आपको पत्रकार बताता था और विक्रम का साथ दे रहा था.
क्या है मतांतरण?
मतांतरण का अर्थ है किसी व्यक्ति का एक धर्म से दूसरे धर्म में परिवर्तन करना. कई बार सामाजिक, आर्थिक, लालच या दबाव के कारण भी लोग धर्म बदलते हैं. जब कोई व्यक्ति अपने वर्तमान धार्मिक विश्वास, परंपराओं और रीति-रिवाजों को छोड़कर किसी अन्य धर्म की शिक्षाओं और मान्यताओं को अपनाता है, तो इसे मतांतरण कहा जाता है. कई बार मतांतरण से जुड़ी घटनाएं सामाजिक और राजनीतिक विवाद भी खड़े कर देती हैं.