Begin typing your search...

पैसों के लिए कुछ भी करेगा... हजारीबाग में पति ने की पत्नी की हत्या, बीमा के पैसे पाने के लिए ऐसे बनाया प्लान

Hazaribagh News: हजारीबाग जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना का रूप देकर ₹75 लाख की बीमा राशि प्राप्त करने की कोशिश की. पुलिस ने मुकेश से पूछताछ की, तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की. उसने हेलमेट से अपनी पत्नी पर हमला किया था.

पैसों के लिए कुछ भी करेगा... हजारीबाग में पति ने की पत्नी की हत्या, बीमा के पैसे पाने के लिए ऐसे बनाया प्लान
X
( Image Source:  sora ai )

Hazaribagh News: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक शख्स पैसों का इतना लालची हो गया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. फिर पूरी घटना को नॉर्मल डेथ दिखाने के लिए प्लान बनाया. उसने यह सब सड़क दुर्घटना बीमा के 75 लाख रुपये लेने के लिए किया.

यह मामला पदमा प्रखंड के लाटी गांव का बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले कथित रोड एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई थी. फिर उसका पति बीमा की राशि के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने लगा, लेकिन इस बीच उसके खौफनाक खेल का सारा सच सामने आ गया.

क्या है मामला?

1 जून 2025 को मृतिका सिवंती कुमारी (27) की शादी मुकेश कुमार मेहता से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही मुकेश और उसकी बहन सुनीता देवी ने सिवंती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. ससुराल वाले मिलकर उसे रोज परेशान करने लगे.

जानकारी के अनुसार, 9 अक्टूबर को मुकेश ने सिवंती से कहा कि उसे पेट में दर्द हो रहा है और उसे हजारीबाग शहर ले जाने के लिए कहा. दोनों देर रात तक घर वापस नहीं आए. फिर मुकेश की बहन ने सिवंती के पिता महावीर प्रसाद मेहता को फोन किया और पूरे मामले के बारे में बताया.

देर रात हुआ एक्सीडेंट

महावीर ने मुकेश को फोन किया, तो एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि हजारीबाग-बरही रोड पर लती गांव के पास एक दुर्घटना हुई है, जिसमें महिला की मौत हो गई है और आदमी जिंदा है. परिवार जब मौके पर पहुंचा, तो सिवंती और मुकेश सड़क किनारे पड़े हुए थे.

स्थानीय लोग और पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा, जहां डॉक्टरों ने सिवंती को मृत घोषित किया गया और मुकेश को मामूली चोटों के लिए इलाज किया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि हादसा पहले से प्लान था. मुकेश ने एक महीने पहले सिवंती के नाम पर एक बीमा पॉलिसी ली थी, जिसमें प्राकृतिक मृत्यु पर 15 लाख रुपये और दुर्घटनाजन्य मृत्यु पर 75 लाख रुपये मिलने वाले थे.

ऐसे खुली पोल

पुलिस ने मुकेश से पूछताछ की, तो उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की. मुकेश ने बताया कि उसने सिवंती को लती घाट के पास बाइक से उतारकर उसके सिर पर चार से पांच बार हमला किया. हत्या के बाद उसने सिवंती के शव को बाइक के पास रखा और बाइक को गिराकर इसे एक्सीडेंट जैसा दिखाया. फिर वह पास ही लेट गया और बेहोश होने का नाटक करने लगा. इतने में स्थानीय लोगों ने उसे घायल समझकर अस्पताल भर्ती कराया.

महिला के पिता का बयान

सिवंती के पिता महावीर ने अगले दिन ही मुकेश पर शक करना शुरू कर दिया था. उन्होंने देखा कि मुकेश ने सिवंती की अंतिम संस्कार में भाग नहीं लिया और घर पर ही रहा. महावीर और कुछ स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर जाकर देखा, तो वहां कोई खून के धब्बे, स्किड मार्क्स या बाइक पर कोई खरोंच नहीं थी, जिससे यह एक साजिश जैसा लगा.

तीन दिन बाद मुकेश को स्थानीय स्कूल के मैदान में लोगों ने घेर लिया और उसने हत्या की बात स्वीकार की. उसने हेलमेट से अपनी पत्नी पर हमला किया था. पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Jharkhand Newscrime
अगला लेख