Begin typing your search...

हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस के दौरान आग का खेल बना जानलेवा, 15 लोग झुलसे; 1 की हालत गंभीर

झारखंड के हजारीबाग जिले के तूरांव-पोटा गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान आग के करतब दिखाते समय बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 15 लोग झुलस गए. एक डीजल कंटेनर में आग लगने से यह घटना हुई. सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां 10 को छुट्टी दे दी गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल 4 लोग अस्पताल में इलाजरत हैं.

हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस के दौरान आग का खेल बना जानलेवा, 15 लोग झुलसे; 1 की हालत गंभीर
X
( Image Source:  AI )

Hazaribag Muharram fire stunt mishap : झारखंड के हजारीबाग ज़िले में रविवार रात मुहर्रम जुलूस के दौरान आग से करतब दिखाते समय बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कम से कम 15 लोग झुलस गए. यह घटना तूरांव-पोटा गांव में हुई, जहां जुलूस में शामिल कुछ लोग आग से स्टंट कर रहे थे.

मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि स्टंट के दौरान डीजल से भरा एक गैलन अचानक आग की चपेट में आ गया, जिससे वहां मौजूद लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को तुरंत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SBMCH) ले जाया गया.

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रांची के रिम्स अस्पताल किया गया रेफर

SBMCH अधीक्षक डॉ. ए.के. पुरती के अनुसार, रविवार रात अस्पताल में कुल 15 घायलों को लाया गया, जिनमें से 10 को सोमवार सुबह परिजनों के आग्रह पर छुट्टी दे दी गई. फिलहाल चार लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.

जिस कंटेनर से डीज़ल डाला जा रहा था, उसी में अचानक आग लग गई

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस कंटेनर से डीज़ल डाला जा रहा था, उसी में अचानक आग लग गई और हादसा हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि प्रशासन ने इस तरह के खतरनाक करतबों से बचने की अपील की है.

Jharkhand News
अगला लेख