Begin typing your search...

तिलक लगाकर स्कूल जाने पर हंगामा, बोकारो में स्कूल टीचर ने छात्रा को जड़ दिया थप्पड़, विरोध में आया हिंदू संगठन

Bokaro News:बोकारो के गोमिया में एक स्कूल में एक छात्रा तिलक लगाकर स्कूल जाने की वजह टीचर ने मारा. जैसे ही क्लास में गई मॉनिटर ने उसके माथे पर लगा तिलक मिटा दिया. जब छात्रा ने शिकायत की तो शिक्षिका सुनीता कुमारी ने उसे थप्पड़ मार दिया.

तिलक लगाकर स्कूल जाने पर हंगामा, बोकारो में स्कूल टीचर ने छात्रा को जड़ दिया थप्पड़, विरोध में आया हिंदू संगठन
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 6 July 2025 10:23 AM IST

Bokaro News: झारखंड में एक शिक्षिका ने छात्रा को दुर्व्यवहार किया. दरअसल बोकारो के गोमिया में एक स्कूल में धार्मिक रीति-रिवाज को लेकर एक छात्रा को प्रताड़ित किया गया. महिला टीचर ने छात्रा को तिलक लगाने की बात पर पीटना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद पीड़िता के परिजन और हिंदू संगठन गुस्से में आ गए.

जानकारी के अनुसार, स्कूल टीचर ने छात्रा को खूब डांटा और बुरा-भला कहा, जिससे दुखी हो गई. इस घटना के बाद हंगामा खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन पर बच्चों के साथ गलत तरीके से पेश आने का आरोप लगाते हुए काफी विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

क्या है मामला?

शुक्रवार को तनु नाम की छात्रा तिलक लगाकर स्कूल पहुंची. जैसे ही क्लास में गई मॉनिटर ने उसके माथे पर लगा तिलक मिटा दिया. जब छात्रा ने शिकायत की तो शिक्षिका सुनीता कुमारी ने उसे थप्पड़ मार दिया. तनु रोते हुए अपने घर गई और मां रीना देवी को पूरी बात बताई. रीना ने कहा कि मेरी बेटी ने सिर्फ टीका लगाया था, इस पर कोई रोक नहीं लगा सकता. मॉनिटर ने टीका मिटा दिया लेकिन टीचर ने शिकायत सुनी और थप्पड़ मार दिया.

रीना ने आरोप लगाया कि टीचर सुनीता ने मेरी बेटी को सबके सामने अपमानित किया. स्कूल प्रशासन को पता तक नहीं चला कि तनु रोते हुए घर वापस आ गई है ये कितनी बड़ी लापरवाही है.

हिंदू संगठन ने उठाई आवाज

शनिवार को तनु के परिजन और विश्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर विरोध जताया. इसे आस्था के साथ खिलवाड़ा बताया . वहीं शिक्षिका सुनीता ने कहा कि छात्राओं को टीका या बिंदी लगाकर स्कूल आने पर प्रतिबंध है. इसी वजह से उसने छात्रा को थप्पड़ मारा था. स्कूल की प्रिंसिपल ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की.

पहले भी आया था ऐसा ही मामला

इससे पहले 10 जुलाई 2023 को तेतुलमारी में ऐसी ही मामला सामने आया था. जहां सेंट जेवियर स्कूल में 10वीं छात्रा सुमन कुमारी बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची तो शिक्षक ने बिंदी लगाने का विरोध किया. उसे स्कूल से निकाल दिया था. इस घटना के बाद छात्रा ने घर आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी.

Jharkhand Newscrime
अगला लेख