झारखंड के देवघर में ट्रक से टकराई कांवड़ियों से भरी बस, 18 की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल
झारखंड के देवघर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया इलाके में हुआ, जहां कांवड़ियों से भरी एक बस की आमने-सामने ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई.

झारखंड के देवघर जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया इलाके में हुआ, जहां कांवड़ियों से भरी एक बस की आमने-सामने ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई.
घायल कांवड़ियों को तत्काल देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब तक चार शव लाए जा चुके हैं और एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु इलाज के लिए भर्ती हैं. पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर दुर्घटना की जानकारी दी. हालांकि डिप्टी कमिश्नर ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है और 23 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि सभी कांवड़िए बाबा बैद्यनाथधाम में पूजा अर्चना के बाद बासुकीनाथधाम जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.
खास बात यह है कि जिस ट्रक से टक्कर हुई, उसमें एलपीजी सिलेंडर लदे हुए थे. ट्रक को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा, वरना हादसा और भी बड़ा रूप ले सकता था.
घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. लगभग 15 एंबुलेंस की मदद से घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
सावन के महीने में बाबाधाम की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पवित्र मानी जाती है. सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर कांवड़िए 108 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा करके देवघर पहुंचते हैं और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक - बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पित करते हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा विशेष सावधानी बरती जाती है, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.