गठबंधन की राह खोज रहे चिराग पासवान, झारखंड विधानसभा चुनाव पर किया बड़ा ऐलान
झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में LJP नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को झारखंड चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है. वहीं इससे पहले असम सीएम ने भी झारखंड चुनाव लड़ने की जानकारी दी थी.

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में LJP नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को झारखंड चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड से विधानसभा चुनाव लड़ेगी. इसे लेकर तैयारियां जारी है. संभावना है कि पार्टी अकेले या फिर गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर मंथन कर रही है.
झारखंड में था मजबूत जनाधार
आगामी चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) गठबंधन या फिर अकेले चुनाव लड़ने के विकल्पों पर राह खोज रहा है. दरअसल चुनाव से पहले झारखंड में वह धनबाद में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान झारखंड का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि 'जब मैं पैदा हुआ था तब झारखंड बिहार का ही हिस्सा हुआ करता था उन्होंने बताया कि झारखंड मेरे पिता की कर्मभूमी भी रही है. इसी के चलते राज्य में पार्टी का मजबूत जनाधार था. इस बयान के बाद यह तय हो चुका है कि चिराग पासवान की पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड से लड़ने वाली है.
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने की जानकारी दी थी. सीएम सरमा ने शनिवार को कहा था कि भाजपा और आजसू साथ में JDU के साथ गठबंधन में झारखंड का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में पार्टी 2 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर घोषणा करने वाली है.
अकेले लड़ेंगे चुनाव ?
चिराग पासवान के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में इस बात को लेकर हलचल काफी तेज हो चुकी है कि आखिर केंद्रीय मंत्री अकेले राज्य में चुनाव लड़ने वाले हैं. या फिर इसके लिए भी कुछ अलग योजना तैयार की जाएगी. केंद्रीय मंत्री के बयान पर अगर गौर किया जाए तो उन्होंने गठबंधन की बात तो कही है. लेकिन किस पार्टी के साथ यह कह पाना फिलहाल मुश्किल होगा.