Begin typing your search...

जान हथेली पर रखकर बुजुर्ग महिला ने पार किया टूटा पुल, बारिश से बोकारो का हाल-बेहाल, VIRAL VIDEO ने खोली विकास की पोल

Bokaro Viral Video: बोकारो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टूट पुल को बुजुर्ग महिला पार करती हुई नजर आ रही है. अम्मा टूटे पुल थोड़े बहुत बचे लोहे के गाटर पर डर-डर कर कदम रखते हुए आगे बढ़ती है. थोड़ी सी चूक होती तो अम्मा नीचे गिर जाती. यह घटना स्थानीय लोगों की सुरक्षा के इंतजाम पर बड़ा सवाल उठाती है.

जान हथेली पर रखकर बुजुर्ग महिला ने पार किया टूटा पुल, बारिश से बोकारो का हाल-बेहाल, VIRAL VIDEO ने खोली विकास की पोल
X
( Image Source:  @dineshwar_15261 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 11 July 2025 4:43 PM IST

Bokaro Viral Video: झारखंड में मानसून की एंट्री के बाद से बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीते कुछ दिनों से हल्की से लेकर भारी बारिश हो रही है. लगातार बरसात अब गांव वालों के लिए मुसीबत बन गई है. कई इलाकों में नदी-तालाब उफान पर हैं और जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है.

बोकारो जिले में मानसून की बारिश आफत बन गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला टूटे पुल पर चढ़कर दूसरी और जाती नजर आ रही है. यह वीडियो बरसात के मौसम में प्रशासन की तैयारी की सच्चाई को उजागर करता है.

टूटे पुल का वीडियो वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग अम्मा टूटे पुल थोड़े बहुत बचे लोहे के गाटर पर डर-डर कर कदम रखते हुए आगे बढ़ती है. थोड़ी सी चूक होती तो अम्मा नीचे गिर जाती. यह घटना स्थानीय लोगों की सुरक्षा के इंतजाम पर बड़ा सवाल उठाती है. एक यूजर ने इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. महिला रेलिंग को पकड़कर आराम-आराम से कदम आगे रख रही है. आखिर में अम्मा सुरक्षित पुल पार कर लेती है.

दिनेश्वर पटेल नाम के व्यक्ति ने इस वीडियो को शेयर किया है. उसने बोकारो के डिप्टी कमिश्नर और सीएम हेमंत सोरेन को टैग किया. कैप्शन में लिखा, ये वीडियो बोकारो जिला के चांपी का है. गांव वालों को बारिश होने से आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर पुल से गुजरना पड़ रहा है.

वीडियो पर डिप्टी कमिश्नर का रिएक्शन

पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने दिनेश्वर पटेल ने मामले की पूरी जानकारी मांगी है. साथ ही ग्रामीणों की परेशानी को दूर करने के लिए पेटवार बीडीओ को निर्देश भी दिए हैं.

क्या बोले यूजर्स?

वीडियो पर यूजर्स का भी रिएक्शन सामने आया है. एक ने लिखा, देश की यही तो विडंबना है दावे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं और सामने जब आता है सब हवा हवाई. दूसरे ने कहा, सरकार मदद करें तबतक इंतजार न करें इससे पहले कि कोई घटना हो जाए, ग्रामीणों के सहयोग से बांस की चचरी तत्काल दी जा सकती है.

तीसरे ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, हवा में लटकी 'विकास' की अम्मा. मोदी जी और हेमंत सोरेन की सरकार ने ऐसा विकास किया कि अम्मा हवा में ही लटक गई. अगर कल किसी की दुर्घटना हो जाए तो कौन होगा इसका जिम्मेदार?

झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है. रांची में सुबह से ही बिजली चमकने के साथ बारिश हो रही है. जमशेदपुर में तो अब तक 70 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग ने मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम को देखते हुए स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया है. राज्य में नदियां उफान पर हैं और जलभराव से हाल-बेहाल है.

Jharkhand News
अगला लेख