टीचर बना दरिंदा! सिमडेगा के सरकारी स्कूल में 9 साल की छात्रा से रेप, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार
Simdega Crime News: सिमडेगा जिले में एक सरकारी स्कूल टीचर ने 9 साल की छात्रा के साथ रेप किया. लड़की की मां ने कुर्डेम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. फिर जांच शुरू की और तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है.

Simdega Crime News: कहते हैं गुरु और शिष्य का रिश्ता सबसे बड़ा होता है. एक शिक्षक छात्र को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करता है, लेकिन क्या हो जब शिक्षक की हैवान बन जाए. झारखंड के एक स्कूल टीचर ने 9 साल की छात्रा का बलात्कार किया. यह मामला सिमडेगा जिले स्थित सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है.
सिमडेगा के SP मोहम्मद अर्शी ने मंगलवार 8 जुलाई को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर के साथ दो अन्य को भी गिरफ्तार किया है. अब आगे की जांच की जा रही है. इस घटना के सामने आने के बाद बच्चों के माता-पिता आक्रोश में है. वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं.
क्या है मामला?
एसपी ने बताया कि लड़की की मां ने कुर्डेम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. फिर जांच शुरू की और तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ उसके स्कूल टीचर ने रेप किया है. वारदात 27 जून की है. टीचर बच्ची को गांव में एक पुलिया पर ले गया और वहां रेप किया.
आरोपी घटना के बाद फरार हो गए. महिला ने ये भी बताया कि इस मामले में आरोपी ने पंचायत की मदद ली और FIR दर्ज कराने से हमें रोकने लगे. एसपी ने कहा, हमारे स्टाफ ने पीड़िता के परिवार को शिकायत दर्ज कराने के लिए समझाया. सोमवार (7 जुलाई) को तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह अभी जेल में बंद हैं. पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है.
चोर कहने पर युवक की हत्या
गुमला जिले में एक कारोबारी की बेहरमी से हत्या कर दी गई. सिसई रोड स्थित लोयला नगर में सरेआम हत्या की गई. आरोपियों ने उसे तलवार और लोहे की रॉड से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक की पहचान व्यापारी विनोद अग्रवाल के रूप में हुई है.
क्यों की हत्या?
जानकारी के अनुसार, दो साल पहले मृतक विनोद ने मुख्य आरोपी अंचल तिर्की उर्फ चीकू के बड़े भाई पर चोरी का आरोप लगाया था. इसके बाद से वह हमेशा चीकू और उसके परिवार को चोर कहकर चिढ़ाने लगा. गुस्से में आकर विनोद के मर्डर का प्लान बनाया था.