भाजपा के ये नेता इन दिनों सीख रहे कलमा, पोस्ट कर लिखा कभी भी पड़ सकती है जरूरत, यूजर्स बोले- मुस्लिम बन गए...
पहलगाम हमले के बाद सरकार सख्ती में आ गई है. इस हमले को धर्म के आधार पर अंजाम दिया गया, जहां लोगों से कलमा पढ़वाया गया. जिसने यह पढ़ लिया, वह बच बाकी अपनी जान गवा बैठे. इसके बाद बीजेपी के नेता अब कलमा सीख रहे हैं.

22 अप्रैल को पहलगाम हमले में धर्म पूछकर लोगों को मौत के घाट उतारा गया. इसके अलावा, लोगों से कलमा पढ़ने के लिए कहा गया. जब वह नहीं पढ़ पाए, तो उन्हें गोलियों से भून दिया.
अब इसके बाद बीजेपी नेता गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कुछ ऐसा कहा, जिससे लोगों का गुस्सा फूट गया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि आजकल वह कलमा पढ़ना सीख रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
कलमा सीख रहे निशिकांत
निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा ' शहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ” आजकल कलमा सीख रहा हूं ,पता नहीं कब जरुरत पड़े. इस कलमे का मतलब होता है- 'मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई इश्वर नहीं, वह अकेला है, उसका कोई साझीदार नहीं है, और मैं गवाही देता हूं कि मुहम्मद (सल्ल.) उसके बंदे और रसूल (दूत) हैं.'
यूजर्स के कमेंट
इस पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. जहां एक यूजर ने लिखा 'निशिकांत जी, आपकी बात से साफ है कि आपको सरकार पर भरोसा नहीं है. इसलिए JSR-कलमा सीख रहे हो. मोदी जी के "आतंक खत्म" दावे फेल पहलगाम इसका सबूत. ये है BJP की नाकामी है.' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- मने जान पर बन आये, तो दुबे जी मुसलमान बनकर बच निकलने की फुल तैयारी में है. तीसरे ने कहा 'आपको कलमा पढ़ने का क्या जरूरत. आपका तो पारिवारिक संबंध है endogamy समर्थक निशिकांत दुबे कन्नौजिया जी.
निशिकांत दुबे के विवादित बयान
इससे पहले निशिकांत दुबे ने कहा था कि 'देश में हो रहे गृहयुद्ध के लिए सीजेआई संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं और सुप्रीम कोर्ट देश को अराजकता की ओर ले जा रहा है.' नेता के इस बयान पर जमकर विवाद हुआ और मामला कोर्ट तक भी पहुंचा. जहां अब इस मामले में कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगी.