Begin typing your search...

डॉन-स्टाइल मर्डर या राजनीतिक साजिश? करणी सेना नेता की हत्या के पीछे क्या है सच्चाई

झारखंड के जमशेदपुर में करणी सेना के अध्यक्ष विनय सिंह किसी काम से बालीगुमा गए और एक गली में घुसे तभी उन पर गोली चलाई गई. वहां पर बदमाश मौजूद थे, उन्होंने सिंह को देखते ही गोली चला दी.विनय सिंह को गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए थे. उनकी हत्या के बाद से संगठन में तनाव देखने को मिल रहा है.

डॉन-स्टाइल मर्डर या राजनीतिक साजिश? करणी सेना नेता की हत्या के पीछे क्या है सच्चाई
X
( Image Source:  @priya_jharkhand )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 21 April 2025 7:02 PM IST

Karni Sena Vinay Singh: झारखंड के जमशेदपुर से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है. रविवार को राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर गोली से हमला किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए और दम तोड़ दिया. उनका शव नेशनल हाईवे-33 पर मिनी पंजाब होटल के पास से मिला है. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

विनय सिंह की हत्या के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय लोग डरे हुए हैं. बदमाशों ने उनके सिर पर गोली मारी, इससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद रोड पर काफी बवाल हुआ और लोगों ने हाईवे तक जाम कर दिया. हैरानी की बात यह है कि हमला बालीगुमा की एक गली में हुआ. वह उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था स्पेस टाउन के रहने वाले थे.

काम से गए थे बाहर

विनय सिंह किसी काम से बालीगुमा गए और एक गली में घुसे तभी उन पर गोली चलाई गई. वहां पर बदमाश मौजूद थे, उन्होंने सिंह को देखते ही गोली चला दी. फिर उनके शरीर को घसीटकर एक कच्ची झोपड़ी में छिपा दिया गया. उनके शरीर पर कई चोटें आई हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. हालांकि विनय के हाथ में पिस्टल मिली, जिसे देखकर पहले लगा कि यह आत्महत्या तो नहीं, लेकिन बाद में हमले की जानकारी सामने आई.

स्थानीय लोगों ने बताया सच

घटना के वक्त मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि गोली चलाने वाले लोग बाइक पर सवार होकर आए थे. विनय सिंह को गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए थे. उनकी हत्या के बाद से संगठन में तनाव देखने को मिल रहा है. करनी सेना के सभी नेता सिंह की मौत से बेहद दुखी हैं. मामले पर पुलिस ने कहा, करणी सेना अध्यक्ष विनय सिंह का शव बालिगुमा में नेशनल हाईवे के पास मिला. उनका मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस को पता चला कि सिंह सुबह 11.30 बजे घर से निकले थे और उनका कुछ पता नहीं चल रहा. फोन की लोकेशन चेक की तो बालीगुमा पहुंचे. अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और बदमाशों की पहचान की जा रही है.

क्या है हत्या का कारण?

सूत्रों का कहना है कि एक महीने पहले विनय सिंह बिल्ला पाठक के करीब थे. बिल्ला का गैंग, जिसका सरगना माशूक मनीष है. कहा जा रहा है कि सिंह की हत्या के पीछे उसका हाथ हो सकता है. हत्या के विरोध में करणी सेना ने हाईवे जाम कर दिया. लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. हालांकि अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं. पुलिस का कहना है कि वह जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

Jharkhand News
अगला लेख