Begin typing your search...

पिता ने नहीं दिलाया स्मार्टफोन तो फंदे से लटक गया युवक, बेटे का शव देख पिता ने भी लगाया मौत को गले

दसवीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसके पिता ने उसे स्मार्टफोन दिलाने से इंकार कर दिया था. पिता खुद वाहन और खेत संबंधी कर्ज चुका रहे थे जिसकी वजह से वह बेटे को फोन नहीं दिला पाए. ऐसे में के आत्महत्या के कदम ने पिता को ऐसा आहत किया कि खुद पिता ने भी आत्महत्या कर ली.

पिता ने नहीं दिलाया स्मार्टफोन तो फंदे से लटक गया युवक, बेटे का शव देख पिता ने भी लगाया मौत को गले
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Jan 2025 4:46 PM

दसवीं कक्षा के एक छात्र की स्मार्टफोन की चाहत और उसके किसान पिता की गैजेट खरीदने में असमर्थता ने एक दुखद मोड़ ले लिया, जब दोनों नांदेड़ गांव में अपने परिवार के खेत में एक पेड़ से लटके हुए पाए गए. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार सुबह बिलोली तहसील के मिनकी में खेत पर 16 वर्षीय लड़के को पेड़ से लटका हुआ देखकर उसके पिता ने भी उसी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. मामला छत्रपति संभाजीनगर नगर का है.

किशोर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वे लातूर जिले के उदगीर में एक हॉस्टल में रहते थे. मकर संक्रांति मनाने के लिए ओमकार घर आया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने कहा कि लड़के ने अपने पिता से ऑनलाइन पढाई के लिए एक स्मार्टफोन खरीदने का अनुरोध किया था.

पिता से मांग रहा था आईफोन

हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण वह गैजेट खरीदने में असमर्थ थे. पुलिस अधीक्षक (नांदेड़) अविनाश कुमार ने टीओआई को बताया, 'हमने लड़के की मां के बयान के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. हम उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं जिनके कारण यह घटना हुई. मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर दिलीप मुंडे के मुताबिक, मृतक बेटे की मां और मृतक की पत्नी ने कहा कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से अपने पिता से सेलफोन मांग रहा था. इसके बाद बेटे ने बीते बुधवार शाम को फिर से इस मुद्दे को उठाया. हालांकि, उसके पिता ने स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थता व्यक्त की क्योंकि वह खेत और वाहन के लिए लिया गया लोन चुका रहे हैं. अपने पिता की प्रतिक्रिया से परेशान होकर, लड़के ने घर छोड़कर चला गया. उसके माता-पिता ने सोचा कि लड़का सोने के लिए खेत में गया होगा. जब वह अगली सुबह घर नहीं लौटा, तो उसके माता-पिता और दो भाइयों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. उसके पिता ही सबसे पहले खेत पहुंचे और उन्होंने लड़के को लटका हुआ देखा.

गांव में हुआ अंतिम संस्कार

मुंडे ने कहा, 'यह दृश्य देखकर हैरान होकर उसने लड़के के शरीर को नीचे उतारा और उसी रस्सी से खुद को फांसी लगा ली. अधिकारी ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों के खेत में पहुंचने के बाद जुड़वां आत्महत्याओं का पता चला. अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों को सिविल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम को उनके गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

अगला लेख