रोहतक में दिवाली के दिन लूटपाट के बाद महिला की हत्या, कान और नाक से जेवर खींच ले गए लुटेरे
पड़ोसी युवक जब घर में मिठाई का डिब्बा देने गया तो देखा कि महिला का शव बिस्तर पर पड़ा है और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा है. उनके चेहरे, कान और नाक से खून बह रहा था. लोगों ने आशंका जताई कि किसी ने लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या की है. फ़िलहाल महम की पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है.

दिवाली के दिन सभी लोग घरों में हंसी ख़ुशी के साथ त्यौहार के उत्साह में खुश थे. वहीं, हरियाणा के रोहतक में बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर बदमाशों ने सिर और मुंह पर चोट मारकर हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी पिछले 15 सालों से अकेली रह रही थी.
पड़ोसी युवक जब घर में मिठाई का डिब्बा देने गया तो देखा कि महिला का शव बिस्तर पर पड़ा है और चारों तरफ खून बिखरा पड़ा है. उनके चेहरे, कान और नाक से खून बह रहा था. लोगों ने आशंका जताई कि किसी ने लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या की है. फ़िलहाल महम की पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है.
पड़ोसियों ने बताई पूरी कहानी
पड़ोसियों ने बताया कि महम के वार्ड नंबर 15 में गुरुद्वारे के पास 80 साल की कृष्णा देवी पिछले 15 सालों से अकेली रह रही थी. उनकी दो बेटियों हैं जिनमें से बड़ी कांता देवी का देहांत हो चुका है, जबकि छोटी बेटी मंजू की दिल्ली में शादी हो गई है. कृष्णा देवी ने अपनी बेटी के बेटे को ही गोद लिया था, लेकिन वह भी बाबा बनकर आश्रम में रहने लगा. उन्हें सुबह 7:25 बजे उसे घर के बाहर बैठे देखा गया था.
जेवर खींचकर ले गए लुटेरे
करीब सवा 11 बजे एक मूक युवक मिठाई का डिब्बा लेकर जब अंदर गया, तो उसने देखा कृष्णा देवी बेड पर मानो सो रही थीं. किसी ने ऊपर से चादर डाली हुई थी. जब उसने हिलाकर देखा तो कोई हरकत नहीं हुई. इससे उसे थोड़ा शक हुआ. उसने चादर हटाई तो देखता क्या है कि कृष्णा देवी के चेहरे से खून बह रहा था. यही नहीं नाक और कान के जेवरात गायब थे.
बेटी के आने पर होगी कार्रवाई
इस मामले की सूचना वार्ड के पार्षद को दी गई और पार्षद ने पूरी घटना पुलिस को बताई. अब बेटी के दिल्ली से आने का इंतजार है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल एफएसएल एक्सपर्ट के साथ पुलिस घर के अंदर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी.
लोगों की क्या है मांग?
दिवाली के दिन एक अकेली बुजुर्ग महिला की हत्या करना बहुत ही क्रूर और निंदनीय कार्य है. पुलिस को इस मामले की जांच में तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलानी चाहिए.