पहले मिलने बुलाया फिर की चप्पलों से धुनाई! कैथल में खुले आम महिला ने आवारा आशिक को पीटा
Kaithal Viral News: कैथल में एक महिला ने एक युवक की खुले बाजार में बुलाकर पिटाई की. महिला का आरोप है कि युवक उसे फोन करके परेशान कर रहा था और मना करने पर भी नहीं माना. इसके बाद महिला ने अपने परिजन को सारी बात बताई और मिलने के बहाने बुलाकर चप्पलों से मारा. महिला ने कई बार उसने डांटा और समझाया, लेकिन वह बदतमीजी करता है.

Kaithal Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन प्यार में पड़े आशिकों के बहुत से वीडियो सामने आते हैं. एकतरफा प्यार में पागल लोग अक्सर अपनी अजीब हरकतों के लिए चर्चा में आ जाते हैं. कई बार तो लड़की बेशक ना बोले दे लेकिन कुछ आशिक मामने को तैयार नहीं होते. ऐसा ही मामला हरियाणा के कैथल से सामने आया है.
कैथल में एक महिला का वीडियो सामने आया है. वह एक युवक को खुलेआम चप्पलों से पीटती नजर आ रही है. महिला का आरोप है कि लड़का उसे कई दिनों से कॉल करके परेशान कर रहा था. बार-बार बोलने पर भी वह मामने को तैयार नहीं था. फिर महिला ने उसे प्यार से मिलने के लिए बुलाकर धुनाई कर दी.
बीच सड़क पर की पिटाई
जानकारी के अनुसार, कैथल में एक महिला ने एक युवक की खुले बाजार में बुलाकर पिटाई की. आरोप है कि महिला के मना करने पर भी वह नहीं अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और महिला को कॉल करते रहा. महिला ने एक दिन उसे मिलने के बुलाया. फिर वह अपने परिजन के साथ करनाल रोड पर युवक से मिलने पहुंच गई. इसके बाद चप्पल निकाल कर सड़क पर ही लड़के की पिटाई करने शुरू कर दी.
महिला के परिजन ने युवक को इतना मारा कि उसके सिर पर चोटें लगी. यह मामला शनिवार शाम का बताया जा रहा है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़के को सिविल लाइन थाना ले गई.
महिला का बयान
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी गांव चंदाना रहने वाला है. उसने नशा कर रखता है. वह रोजाना शराब पीकर महिला को कॉल करता था. महिला ने कई बार उसने डांटा और समझाया, लेकिन वह बदतमीजी करता है. इसके बाद उसने अपने घर वालों को सारी बात बताई और लड़के को सबक सिखाने का प्लान बनाया. करनाल रोड सेक्टर 18 पर युवक को देखते ही महिला का गुस्सा और बढ़ गया और उसने बिना सोचे-समझे व्यक्ति पर चप्पल बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद युवक सड़क पर गिर गया.
इस मामले पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के एसएचओ शिवकुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को थाने लेकर आए. फिल पूरे मामले की जांच की जा रही है कि युवक पर लगे आरोप सभी सच है या नहीं. अगर सच है तो उसने महिला को परेशान क्यों किया.