Begin typing your search...

कौन थे IPS Y Puran Kumar? सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, 29 सितंबर को सुनारिया हुआ था ट्रांसफर

हरियाणा के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने सोमवार की सुबह अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में हुई, जहां पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी. स्थानीय पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह बड़ी चौंकाने वाली घटना है, क्योंकि वाई पूरन कुमार ADGP रैंक के अधिकारी थे और उनकी पदस्थापनियाम तथा जिम्मेदारियां राज्य में काफी महत्वपूर्ण थीं.

कौन थे IPS Y Puran Kumar? सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, 29 सितंबर को सुनारिया हुआ था ट्रांसफर
X
( Image Source:  X )

Haryana IPS Officer Y Puran Kumar Suicide: हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों के अनुसार, वे ADGP रैंक के अधिकारी थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं. पुलिस सभी एंगल से पूछताछ कर रही है.

स्थानीय पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह बड़ी चौंकाने वाली घटना है, क्योंकि वाई पूरन कुमार ADGP रैंक के अधिकारी थे. उनकी पदस्थापनियां तथा जिम्मेदारियां राज्य में काफी महत्वपूर्ण थीं. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कदम के पीछे कौन से दबाव या कारण भूमिका में थे. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और सभी संभावित एंगल से पूछताछ कर रही है.

आत्महत्या की वजह का कोई ठोस खुलासा नहीं

चंडीगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए हैं और अधिकारी और परिवार दोनों से प्रारंभिक रूप से बयान लिए जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक आत्महत्या की वजह का कोई ठोस खुलासा नहीं हो सका है.

जल्द ही विस्तृत जांच रिपोर्ट सामने आएगी

उधर, अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही विस्तृत जांच रिपोर्ट सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह मामला प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों के लिए संवेदनशील बन चुका है, क्योंकि इस तरह की घटना सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और अतिरिक्‍त दबावों की चुनौतियों को उजागर करती है.

कौन थे IPS वाई पूरन कुमार?

IPS वाई पूरन कुमार 2001 बैच के हरियाणा कैडर के एक वरिष्ठ IPS अधिकारी थे, जिन्होंने ADGP रैंक तक अपनी सेवा प्राप्त की थी. वे चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने सरकारी आवास पर रहते थे. पुलिस एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में उनकी जिम्मेदारियां महत्वपूर्ण थीं. 29 सितंबर को रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आईजी के तौर पर उनकी पोस्टिंग हुई थी. वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे.

जापान दौरे पर है पत्नी

वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार भी एक IAS ऑफिसर हैं. वह सीएम नायब सिंह सैनी के साथ 5 अक्टूबर को जापान दौरे पर गई हैं. उनके 8 अक्टूबर की शाम तक वापस भारत लौटने की संभावना है.

आईपीएस अफसरों के प्रमोशन पर उठाए थे सवाल

पूरन कुमार ने करीब 1 साल पहले चार बैच (1991,1996,1997 और 2005 ) के आईपीएस ऑफिसर्स के प्रमोशन पर सवाल उठाए थे. इसे लेकर उन्होंने सीएम सैनी को पत्र भी लिखा था. उन्होंने पूर्व डीजीपी मनोज यादव पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की गुहार लगाई थी.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख