Begin typing your search...

हरियाणा में फिलिस्तीन का समर्थन करने पर बवाल: छह छात्र हिरासत में, कैंपस में तनाव, क्या है मामला?

हरियाणा में फिलिस्तीन के समर्थन में लगे नारों ने विवाद खड़ा कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह छात्रों को हिरासत में लिया. घटना के बाद से कैंपस में तनाव का माहौल है. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपियों में पूछताछ कर रही है. इस घटना ने कैंपस के भीतर और बाहर दोनों जगह इस घटना की चर्चा छेड़ दी है. इजरायल-फिलिस्तीन विवाद की गूंज अब भारत में भी सुनाई देने लगी है.

हरियाणा में फिलिस्तीन का समर्थन करने पर बवाल: छह छात्र हिरासत में, कैंपस में तनाव, क्या है मामला?
X
( Image Source:  social Media )

हरियाणा की एमडीयू यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक गुट ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस को दखल देना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने छह छात्रों को हिरासत में लिया और पूछताछ में जुटी है. इस घटना ने कैंपस में तनाव है. इससे पहले एमडीयू के दिशा छात्र संगठन के सदस्यों ने 5 अक्टूबर की शाम को मानसरोवर पार्क में बैठक की थी. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन तक बात पहुंचाने पर चर्चा की.मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी के सदस्यों ने उन पर फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करने व अराजकता फैलाने का आरोप लगाया.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा की एक यूनिवर्सिटी कैंपस में कुछ छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए. विरोधी गुट ने इसका विरोध किया और माहौल बिगड़ने लगा. इसी बीच प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी.

कैंपस में पुलिस बल तैनात

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छह छात्रों को हिरासत में लिया. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और छात्रों से पूछताछ जारी है. घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. पुलिस बल कैंपस के आस-पास तैनात कर दिया गया है. ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।

सोशल मीडिया पर चर्चा

इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वर्ग इसे छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहा है, तो वहीं दूसरा इसे अनुशासनहीनता और माहौल बिगाड़ने की साजिश मान रहा है.

इस मामले में पुलिस ने दो लड़कियों समेत छह छात्रों को हिरासत में लेने के बाद देर शाम को छोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रविवार शाम पांच बजे मानसरोवर पार्क में फलस्तीन समर्थकों ने प्रदर्शन की तैयारी की थी. शहर के आम जनों को इस बारे में जब पता चला तो उनका विरोध किया. पुलिस प्रशासन के सहयोग से मानसरोवर पार्क में कार्रवाई की गई.

कानूनी कार्रवाई की मांग

इस घटना को लेकर महामंडलेश्वर अनभूतानंद, बाबा सुखा शाह ने कहा कि देश विरोधी कार्य निंदनीय है. पार्क में कुछ युवकों के बारे में राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने व अराजकता फैलाने की सूचना मिली थी. इस पर समाज के जागरूक लोगों ने वहां पुलिस की मदद से कार्रवाई की. कुछ युवक समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे. ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस घटना के खिलाफ जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख