Begin typing your search...

3 लाख का नुकसान होगा...दो मिनट की देर पर महिला और उबर ड्राइवर में 300 रुपये के लिए झगड़ा | Video Viral

कैब ड्राइवरों और ग्राहकों के बीच झगड़े कोई नई बात नहीं है. हालांकि, गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली घटना ने ध्यान खींचा है, जहां एक महिला ने कथित तौर पर उबर का किराया देने से इनकार कर दिया और ड्राइवर पर सवारी में देरी का आरोप लगाया.

3 लाख का नुकसान होगा...दो मिनट की देर पर महिला और उबर ड्राइवर में 300 रुपये के लिए झगड़ा | Video Viral
X
( Image Source:  X : @Mariyam_MBD )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Oct 2025 11:14 AM

शहरों में कैब ड्राइवर और पैसेंजर के बीच झगड़े कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन हाल ही में गुरुग्राम से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा. इस मामले में एक महिला ने कथित तौर पर उबर का किराया देने से इनकार कर दिया और ड्राइवर पर जानबूझकर सवारी में देरी करने का आरोप लगाया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला और ड्राइवर दोनों ही अपने-अपने फोन में इस झगड़े को रिकॉर्ड कर रहे हैं. महिला यह कहती हुई सुनाई देती है कि वह उबर से शिकायत करेगी, क्योंकि उसका मानना है कि ड्राइवर ने जानबूझकर उसे देर करवा दिया. वहीं ड्राइवर का कहना है कि महिला खुद लेट हुई थी और उसने केवल दो मिनट के ट्रैफ़िक के लिए पूरा किराया मांगा था.

वह गुस्से में कहता है, 'तुम लेट हो गई. बस दो मिनट का ट्रैफिक था. मेरी कोई गलती नहीं है. तुम मेरे 300 रुपये लेकर भाग रही हो. तुम बदतमीज़ी कर रही हो.' इसके जवाब में महिला ने ड्राइवर पर जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया और उसकी मिन्नतों को अनसुना कर, गुस्से में अपने काम की जगह चली गई. महिला कहती है, 'तुम 300 रुपये भी नहीं दे सकते और तुम्हें लगता है कि तुम टैक्सी में बैठने लायक हो? अगर तुम्हें 300 की बजाय 3 लाख का नुकसान नहीं हुआ, तो मेरा नाम राम नहीं है.'

300 रुपये के लिए झिक-झिक

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने महिला की आलोचना करते हुए कहा कि उसने ड्राइवर को बेहद परेशान किया, और उसके महंगे कपड़ों और फोन (एक गैलेक्सी S24 अल्ट्रा) की ओर इशारा कर यह सवाल उठाया कि आखिर 300 रुपये देने में इतनी मुश्किल क्यों हुई.

शिकायत से पहले अपनी अंतरात्मा से पूछो

एक यूज़र ने लिखा, 'यह वीडियो आधुनिक शहरी जीवन का सच दिखाता है कैमरा और संवेदना दोनों गायब हैं. ड्राइवर बस अपना काम कर रहा था, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण उसे 300 रुपये के किराए पर अपमानित होना पड़ा. लोग भूल जाते हैं कि इन गिग वर्कर्स को लगातार इंतजार, ईंधन की बढ़ती कीमतों और कम वेतन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.' एक अन्य यूज़र ने लिखा, 'वह 110k वाला गैलेक्सी S24 अल्ट्रा फोन इस्तेमाल कर रही है. यह सिर्फ पैसे का मामला नहीं है कुछ लोग बस बेरहम होते हैं.' एक तीसरे ने कहा, 'उबर से शिकायत करने से पहले अपनी अंतरात्मा से बात करो. ड्राइवर आपके विशेषाधिकार का हनन नहीं कर रहा है.'

कुछ आए सपोर्ट में

वहीं, कुछ लोग महिला का सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने कहा कि सालों पहले उसके साथ भी ऐसा हुआ था, जब ड्राइवर जानबूझकर लंबा रास्ता ले गया था. कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या ड्राइवर बिल्कुल सही था. उन्होंने लिखा कि पूरी जानकारी के बिना किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं है. उन्होंने सुझाव दिया कि उबर जैसी कंपनियों को ऐसे विवादों को सुलझाने के लिए बेहतर तरीका अपनाना चाहिए.

Viral Video
अगला लेख