नवमी पर हिंसा भड़काने की साजिश! सोनीपत के पार्क में झूले पर लिखा मिला 'I Love Muhammad, I love Jihad', जानें मामला
Sonipat News: सोनीपत में एक पार्क के अंदर 'I Love Muhammad, I love Jihad' लिखा गया. इस घटना से इलाके में तनाव फैला हुआ है. घटना देखकर लग रहा है कि यह अशांति फैलाने के मकसद से किया गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.

Sonipat News: देश के अलग-अलग हिस्सों में आई लव मोहम्मद विवाद देखने को मिल रहा है. यूपी के कानपुर से शुरू हुआ यह पोस्टर वॉर अब कई राज्यों में पहुंच चुका है. इसमें मध्य प्रदेश, उत्तराखंड के बाद अब हरियाणा का नाम भी शामिल हो गया है. सोनीपत में एक पार्क के अंदर 'I Love Muhammad, I love Jihad' लिखा गया. इस घटना से इलाके में तनाव फैला हुआ है.
कई शहरों में पहले से आई लव मोहम्मद Vs आई लव महादेव पोस्टर को लेकर हंगामा हो रहा है. अब इसमें 'I love Jihad' भी शामिल हो गया, जो कि विवाद को और बढ़ा सकता है. कुछ लोगों का कहना है कि यह सब बच्चों ने लिखा हो सकता है, लेकिन छोटे बच्चों के मन में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले स्लोगन आना कई सवाल खड़े कर रहा है.
क्या है मामला?
यह मामला सोनीपत के मुरथल रोड स्थित श्रीराम पार्क का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने 'I Love Muhammad, I love Jihad' बच्चों के झूलों पर लिख दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया है.
स्थानीय निवासियों ने पार्क के झूलों पर 'आई लव मोहम्मद', अरबी में '786' और 'लव जिहाद' जैसे आपत्तिजनक स्लोगन लिखे हुए देखे. रोजाना की तरह लोग मॉर्निंग वॉक पर पार्क में गए, तभी उन्होंने यह सब लिखा देखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना देखकर लग रहा है कि यह अशांति फैलाने के मकसद से किया गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पार्क की चेकिंग की. वहीं सोनीपत के मेयर राजीव जैन भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह जानबूझकर त्योहारों के समय किया गया है, जिससे समाज में धार्मिक हिंसा हो. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है.
मेयर राजीव जैन ने स्पष्ट किया कि किसी को भी समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. राजीव जैन ने आश्वासन दिया कि दोषियों की शीघ्र पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही आई लव मोहम्म पोस्टर लगाना और जुलूस निकालना शुरू कर दिया था. जिसमें मस्जिद के आसपास गरबा पंडाल न लगाने की बातें लिखी थी. इसके बाद तो रोज कभी वॉट्सऐप स्टेटस तो कभी सड़क पर आई लव मोहम्मद नारे लगाए गए. स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और सामाजिक सौहार्द बना रहे.