महिलाओं को जबरन नचाया, बच्ची के हाथ पर लिखे अपशब्द, हिसार में महंत के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन
Hisar News: हिसार में एक महंत के खिलाफ गांव वालों ने मोर्चा खोल दिया है. महंत शुकराई नाथ को लगे कई गंभीर आरोपों के बाद उन्हें हटा दिया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महंत डेरे में महिला के साथ दुर्व्यवहार करता था. वह उन्हें जबरदस्ती नचाता था. बुधवार को बाबा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने प्रसाशन से कार्रवाई करने की मांग की है.

Hisar News: हरियाणा के हिसार के एक गांव में हाल ही में महंत शुकराई नाथ को लगे कई गंभीर आरोपों के बाद उन्हें हटा दिया गया. ग्रामीणों ने डीसी के ऑफिस जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने पैदल मार्च भी निकाला. लोगों ने डेरे को भी खाली कराने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, एक महीने पहले महंत ने सरपंच की नाबालिग बेटी के हाथ पर उसके पिता के खिलाफ अपशब्द लिखे थे. उसने लिखा था कि तेरा बाप कंजूस है. इस घटना से गांव वालों में महंत को लेकर काफी आक्रोश है. उन्होंने पुलिस से मदद मांगी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि महंत डेरे में महिला के साथ दुर्व्यवहार करता था. वह उन्हें जबरदस्ती नचाता था. बुधवार को बाबा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में महंत को हटाओ नारा भी लिखा और पैदल मार्च निकाला. भारी विरोध के बाद महंत पर हटाया गया.
किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा, महंत शुकराई नाथ पर कई आरोप लगाए. रात में जब महिलाएं को डेरे में रखता था और जबरन नचाता था. गांव वालों ने सरकार से मांग की है कि जब तक देश में 8 पीर मिलकर डेरे की गद्दी पर नए महंत की नियुक्ति नहीं करते, तब तक प्रशासन डेरे को अपने कंट्रोल में ले.
सरपंच का आरोप
सरपंच अनिल ने बताया कि मेरी 6 साल की बेटी पर डेरे के महंत ने लिख दिया कंजूस अनिल सरपंच. वह पूरे गांव की महिलाओं व बेटियों की कितनी इज्जत करता होगा, यह सबके सामने आ गया है. वह सबसे बस लाखों का चंदा वसूलना चाहता है.
हिसार में बड़ा हादसा
हांसी में बरवाला-हांसी हाइवे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से कई घंटों की कोशिशों के बाद बाहर निकाला गया. हादसे के समय गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर था. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस मालिक बरवाला के रहने वाले सुनील ने बताया कि बस हांसी-बरवाला रूट पर चलती है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसलिए बाद में ही सच पता चलेगा.