Begin typing your search...

सूरजकुंड में शुरू हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्राफ्ट मेला, टिकट बुकिंग से लेकर कैसे पहुंचे, जानें सब कुछ

Surajkund Mela 2025: फरीदाबाद में 7 फरवरी से सूरजकुंड मेले की शुरुआत हो रही है. इसका सपामन 23 फरवरी को होगा. मेले की थीम इस बार ओडिशा और मध्य प्रदेश की होगी. पुलिस ने लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि मेले में आने वाले लोगों को थीम सॉन्ग सुनने को मिलेगा.

सूरजकुंड में शुरू हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा क्राफ्ट मेला, टिकट बुकिंग से लेकर कैसे पहुंचे, जानें सब कुछ
X
( Image Source:  canva )

Surajkund Mela 2025: दिल्ली-एनसीआर के लोग हर साल सूरजकुंड मेले का इंतजार करते हैं. हर साल इसका आयोजन फरीदाबाद में किया जाता है. इस बार शुक्रवार 7 फरवरी से मेले की शुरुआत होगी और 23 फरवरी को समापन होगा. यह मेले का 38वां संस्करण है, लेकिन इस बार सूजरकुंड मेला बहुत खास होने वाला है.

जानकारी के अनुसार, सूरजकुंड मेले के आयोजन के लिए हरियाणा टूरिज्म विभाग की ओर से किया जाता है. मेले के लिए टिकट का प्राइस भी फाइनल कर दिया गया है. टिकट की ब्रिकी के लिए हरियाणा सरकार ने डीएमआरसी के साथ डील की है. मेट्रो स्टेशन और DMRC की वेबसाइट से भी टूरिस्ट टिकट खरीद सकते हैं. आगे हम आपको मेले की थीम और टिकट प्राइस साथ ही टाइमिंग के बारे में बताएंगे.

सूरजकुंड मेले की थीम सॉन्ग

यह मेला हर साल लगता है और अलग-अलग थीम के हिसाब के व्यवस्था की जाती है. ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि मेले में आने वाले लोगों को थीम सॉन्ग सुनने को मिलेगा. चीफ गेस्ट केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होने वाले हैं. उनके द्वारा ही इस मेले का उद्घाटन किया जाएगा.

अलग-अलग राज्यों से आएंगे कलाकार

सूरजकुंड मेले में शामिल होने के लिए कई राज्यों से कलाकार आने वाले हैं. वह लोक गीत और लोक नृत्य पेश करेंगे. इसमें महाराष्ट्र कगा लावणी, राजस्थान का कालबेलिया, पंजाब का भांगड़ा, हरियाणा का धूमर, केरल का कथकली, ओडिशा का दलखाई, झूमर व एमपी का निमाड़ और मटकी लोक नृत्य, मणिपुर का जगोई,चोलोम, थांग-ता और रास लीला, जम्मू-कश्मीर का रौफ और दुमहल लोक नृत्य किया जाएगा. मेले की पहली थीम ओडिशा और दूसरी मध्य प्रदेश की होगी.

सूरजकुंड मेले की टिकट और टाइमिंग

इस साल मेले में एंट्री के लिए वीक डेज पर 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये टिकट का प्राइस होगा. मेला सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक खुला रहेगा. वहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन बदरपुर है. यहां से बाहर निकलकल आप ई-रिक्शा ले सकते हैं.

क्या होगा मेले में खास?

  • मेले का उद्घाटन के वक्त 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी.
  • 13 हजार हस्तशिल्पी हिस्सा लेंगे.
  • मेले में विदेशी हस्तशिल्पी भी शामिल होंगे.
  • तुर्की के हस्तशिल्प अपनी लैंप लाइट लेकर पहुंच गए हैं.
  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पार्किंग के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है. जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं.
  • बिम्सटेक के तहत आने वाले देशों के लिए एक अलग गैलरी बनाई गई है.
  • मेले में एक बिम्सटेक गेट भी मिलेगा.
India News
अगला लेख